scriptराजकीय बाल संप्रेक्षण गृह से जंगला तोड़ फरार हुए 14 बाल कैदी, मचा हड़कंप | 14 child prisoners escaped from Child Protection Home | Patrika News

राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह से जंगला तोड़ फरार हुए 14 बाल कैदी, मचा हड़कंप

locationलखनऊPublished: Jul 30, 2020 12:17:35 pm

आनन-फानन में बाल कैदियों की तलाश शुरू की गई काफी खोजबीन एवं चेकिंग के बाद 7 बाल कैदियों को बरामद कर लिया गया है।

राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह से जंगला तोड़ फरार हुए 14 बाल कैदी, मचा हड़कंप

राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह से जंगला तोड़ फरार हुए 14 बाल कैदी, मचा हड़कंप

मथुरा. थाना सदर बाजार क्षेत्र में स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह से जंगले की ग्रिल तोड कर 14 बाल कैदी फरार हो गए। 14 बाल कैदियों के फरार होने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बाल कैदियों की तलाश शुरू की गई काफी खोजबीन एवं चेकिंग के बाद 7 बाल कैदियों को बरामद कर लिया गया है। साथ जी 7 अन्य की तलाश जारी है।

कई बार बाल कैदी हो चुके हैं फरार

आपको बता दें कि राजकीय बाल संप्रेषण गृह में कैदियों के फरार होने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते कई बार बाल कैदी फरार हो चुके हैं। जिला प्रशासन द्वारा बाल संप्रेषण गृह में पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध न होने के कारण आए दिन इस प्रकार की घटनाएं घटित होती रहती हैं। फरार हुए कैदियों में कई गम्भीर अपराधों में लिप्त होने के कारण निरुद्ध थे।

तलाशी जारी

एसएसपी गौरव ग्रोवर का कहना है कि राजकीय बाल संप्रेषण गृह में 14 बाल कैदियों के फरार हो गए थे, जिनमें चेकिंग के बाद सात बाल कैदियों को बरामद कर लिया गया है। वहीं सात के लिए सघन तलाशी और चेकिंग की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो