उत्तर प्रदेश में 18150 कोरोना एक्टिव मरीज, बीते 24 घंटों में सामने आए 1539 नए केस
अब तक उत्तर प्रदेश में 21,99,9031 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 1,539 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। जबकि 1159 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। कई दिनों के बाद एक बार फिर डिस्चार्ज मरीजों की संख्या नए मरीजों से कम होती दिखी है, जो थोड़ी चिंता का विषय है। हालांकि इससे मरीजों के ठीक होने की दर पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ रहा है। इस समय प्रदेश में मरीजों के ठीक होने की दर 95.39 फीसदी है। वहीं प्रदेश में अब तक 5,44,503 मरीज ठीक हो चुके हैं।
यूपी में 18,150 एक्टिव मरीज
इस समय में प्रदेश में 18,150 एक्टिव मरीज हैं। अब तक कुल 3,30,778 लोग होम आइसोलेशन में अपना इलाज तरा चुके हैं। इनमें से 3,22,833 ने अपना आइसोलेशन का समय पूरा भी कर लिया है। वहीं कोरोन संक्रमण से अब तक 8,136 मरीजों की मौत हो चुकी है। मरीजों की मृत्यु दर 1.425 फीसदी है। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 18 मरीजों की मौत हुई है। अब तक प्रदेश में 21,99,9031 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज