लखनऊ में 1883 बिना HSRP वाहनों का किया गया चालान, कितना वसूला जुर्माना, जानें
लखनऊPublished: May 26, 2023 05:27:25 pm
Lucknow News: वाहनों में एचएसआरपी न लगे होने की वजह से वाहनों का प्रयोग अवैध कार्यों में किया जाता है।


File Photo
परिवहन विभाग ने बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाए संचालित वाहनों के खिलाफ लखनऊ संभाग में कुल 1883 वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की है। बता दें कि परिवहन विभाग विभाग ने कुल 43.05 लाख रूपए प्रशमन शुल्क वसूला है।