script2018 हज यात्रा के लिए यूपी हज समिति को मिले 6 हजार आवेदन, इन नंबरों पर दूर होगी हर समस्या | 2018 Haj yatra application form UP travelers complete information | Patrika News

2018 हज यात्रा के लिए यूपी हज समिति को मिले 6 हजार आवेदन, इन नंबरों पर दूर होगी हर समस्या

locationलखनऊPublished: Nov 28, 2017 08:01:21 pm

Submitted by:

Dhirendra Singh

हज यात्रियों की समस्याएं इस तरह दूर की जाएंगी समस्याएं।

Haj yatra

Haj yatra

लखनऊ. उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति को अब तक करीब 6 हजार आवेदन हज यात्रा 2018 के लिए मिल चुके हैं। इनमें 3804 आॅफलाइन और 2193 आॅनलाइन भरे गए आवेदन शामिल हैं। आॅफलाइन और आॅनलाइन भरे गए आवेदनों को उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति में प्राप्त कराने की आखिरी तारीख 7 दिसम्बर 2017 है।

हज यात्रियों की सुविधाओं का रखा गया ख्याल
यूपी राज्य हज समिति के सचिव आर.पी. सिह ने बताया कि सोमवार तक कुल 5997 हज 2018 के लिए आवेदन मिले हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश से हज 2018 के लिए आवेदन करने वाले लोगों की सुविधा के लिए समिति के कुछ कर्मियों को प्रभारी बनाया गया है। इन प्रभारियों को आंवटित किए गए जिलों के हज आवेदक अपनी हज आवेदन सम्बंधी समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित प्रभारी से सम्पर्क कर सकते हैं।

एक फोन पर दूर होगी समस्या
सिंह ने बताया कि बुलंदशहर, जे.पी. नगर (अमरोहा), शामली, रामपुर, सहारनपुर, हापुड़ और फिरोजाबाद जिलों के लिए मिसबाहुर्रहमान को प्रभारी नामित किया गया है।मिसबाहुर्रहमान का मोबाइल नबंर 9839051096 पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं अब्दुल रहीम को आगरा, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, मथुरा, अलीगढ़ और हाथरस जिलों का प्रभारी नामित किया गया है। जिनसे 9450022717 नंबर पर संपर्क हो सकेगा। बिजनौर, संभल तथा मुरादाबाद जिलों के लिए अशोक गौतम को प्रभारी बनाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 7084442698 है। बलरामपुर, गोण्डा, हरदोई, कन्नौज, बाराबंकी, अमेठी, चित्रकूट और बरेली जिलों के प्रभारी अतहर अली होंगे, जिनाका मोबाइल नम्बर 9044525886 है। गुलाम मोहम्मद को एटा , कांसगंज, कानपुर नगर, हमीरपुर, जालौन, प्रतापगढ़, सीतापुर, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर तथा लखीमपुरखीरी जिलों का प्रभारी नामित किया गया है और इनका मोबाइल नम्बर 9532730693 है।
इसी प्रकार मोहम्मद शादाब से बस्ती, फैजाबाद, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, ललितपुर, लखनऊ, पीलीभीत, रायबरेली, उन्नाव तथा कानपुर देहात जिले के लोग मोबाइल नम्बर 9918966447 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं औरैया, अम्बेडकरनगर, बांदा, बहराइच, बदायूं, एटा, झांसी, मैनपुरी, महोबा, संतकबीरनगर, श्रावस्ती तथा सुल्तानपुर जिलों का प्रभारी अब्दुल मुइद को बनाया गया है और इनका मोबाइल नम्बर 9235610701 है। कृष्णपाल को इलाहाबाद, चंदौली, देवरिया, गोरखपुर, कौशाम्बी, कुशीनगर, महाराजगंज और वाराणसी जिलों को प्रभारी बनाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 9695323838 है। अफजाल अहमद को आजमगढ़, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, मिर्जापुर संतरविदासनगर तथा सोनभद्र जिलों का प्रभारी बनाया गया है। इनका मोबाइल नम्बर 9651909596 है।

अधिकारी स्तर पर इनसे करें संपर्क
हज आवेदक आवेदन सम्बंधी जानकारी के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आरिफ ररुफ से मोबाइल नम्बर 9235610686 और कार्यालय अधीक्षक अजादार हुसैन से मोबाइल नम्बर 7668674879 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्प लाइन नम्बर 0522-2620980 और 2617120 व मोबाइल नम्बर 8009091139 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। यह सुविधा कार्यालय दिवसों में ही उपलब्ध होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो