scriptचार घंटे में पहुंचेंगे लखनऊ से बलिया, एक्सप्रेस-वे के लिए 21 हजार करो़ड़ मंजूर | 21 thousand crore approved for Lucknow Ballia expressway | Patrika News

चार घंटे में पहुंचेंगे लखनऊ से बलिया, एक्सप्रेस-वे के लिए 21 हजार करो़ड़ मंजूर

locationलखनऊPublished: Mar 31, 2016 09:26:00 am

Submitted by:

Sujeet Verma

इस एक्सप्रेस-वे इसकी कुल लंबाई 348.10 किलोमीटर होगी। इसकी चौड़ाई 120 मीटर होगी। यह आठ लेन का होगा।

Express way

Express way

लखनऊ.2017 के यूपी विधानसभा चुनाव का असर कैबिनेट के फैसलों पर साफ दिख रहा है। इस वजह से यूपी के पूर्वाचल तथा पश्चिमी यूपी में कई सड़कों के लिए लगभग 21,000 करोड़ रुपये का इंतजाम किया है। सरकार ने लखनऊ-बलिया एक्सप्रेस वे को मंजूरी दे दी है। इस एक्सप्रेस-वे इसकी कुल लंबाई 348.10 किलोमीटर होगी और लागत 19,437.73 करोड़ रुपये आएगी। इसकी चौड़ाई 120 मीटर होगी। यह आठ लेन का होगा।

दिल्ली को जोड़ेगा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेव-वे
सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे दिल्ली को जोड़ेगा। इसका पूरा खर्च यूपी सरकार उठाएगी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की तरह लखनऊ-बलिया एक्सप्रेस-वे भी इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन पद्धति से बनेगा। यह गाजीपुर-आजमगढ़ होते हुए बलिया को जोड़ेगा। इस पर टोल लगेगा।

लखनऊ-बलिया एक्सप्रेस-वे लखनऊ से बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर होते हुए बलिया पहुंचेगा। इसके अलावा बिजनौर-नूरपुर-छजलैट मार्ग चौड़ा होगा। एक्सप्रेस-वे बनने के बाद लखनऊ से बलिया पहुंचने में लगेंगे सिर्फ चार घंटे। अभी तक सात से आठ घंटे लगते हैं। लगभग 7 करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार। 10 घंटे में दिल्ली से बलिया का सफर पूरा होगा।

इन सड़कों की दिया ध्यान
बिजनौर में मंडावर-दलायवाला-बालावाली रोड चौड़ी की जाएगी। 232 करोड़ रुपए से गाजीपुर में ताड़ीघाट बारा कुम्हार चैसा रोड, 385 करोड़ से गोंडा फरेंदा जरवल मार्ग फोर लेन होगा। 301 करोड़ रुपए से गोरखपुर-महाराजगंज-निचलौल मार्ग फोर लेन होगी। इसके अलावा सोनौली-नौतनवा-गोरखपुर-देवरिया-बलिया रोड भी फोर लेन होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो