अध्यक्ष ने कहा कि पचास साल से ज्यादा वकालत करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ताओं को हर माह पांच हजार रुपये दिए जाएंगे । जूनियर अधिवक्ताओं को लाइब्रेरी के लिए पांच हजार मिलेंगे । इसे भी पढ़े: सीबीएसई बोर्ड में बेटियों का दबदबा,राजधानी की बेटियों ने बढ़ाया मान
उन्होंने अधिवक्ताओं की समस्याओं को जाना और निराकरण का भरोसा दिलाया,बता दें कि कोरोना काल में परेशानी झेल चुके आगरा के जरूरतमंद अधिवक्ताओं के लिए बार काउंसिल ऑफ यूपी ने 22 लाख की धनराशि पहले ही दे दी थी । पात्र अधिवक्ताओं को चयन न होने के विकल्प पर बार काउंसिल ऑफ यूपी के अध्यक्ष ने उक्त धनराशि विभिन्न बार एसोसिएशनों में वितरित करने के निर्देश दिए । आगरा जिले में इससे करीब 2400 वकील लाभान्वित होंगे ।
इसे भी पढ़े: राजधानी के AKTU में पारंपरिक खेल होंगे शुरू अधिवक्ताओं में इस फैसले को लेकर ख़ुशी की लहर हैं अधिवक्ताओं ने कहाकि कोरोना काल से लेकर जो दिक्क़ते झेलनी सभी को पड़ी हैं उसको याद नहीं करना चाहते हैं। बार एसोसिएशनों के फैसले का सभी स्वागत करते हैं।