scriptलखनऊ में 2500 से अधिक धावकों ने लगाई दौड़ देखें तस्वीरें | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ में 2500 से अधिक धावकों ने लगाई दौड़ देखें तस्वीरें

11 Photos
6 years ago
1/11

एसबीआई ग्रीन मैराथन के आयोजन को एसबीआई के डीएमडी एंड सीआरओ अनिल किशोरा और एसबीआई लखनऊ सर्किल की सीजीएम सलोनी नारायण ने हरी झंडी दिखाई।

2/11

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी पीयूष चावला और एशियाई खेल 2018 में रजत पदक विजेता एथलीट सुधा सिंह ने भी बढाई आयोजन की गरिमा।

3/11

2500 से अधिक धावकों ने लखनऊ में आयोजित हुई इस मैराथन में भाग लिया।

4/11

क्लीन और ग्रीन सिटी को बढ़ावा देने के लिहाज से सभी प्रतिभागियों को ऑर्गेनिक टी-शर्ट दिए गए थे।

5/11

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी पीयूष चावला और एशियाई खेल 2018 में रजत पदक विजेता ओलंपिक एथलीट सुधा सिंह भी आयोजन की शोभा बढ़ाने के लिए मौजूद थे। गोमती नगर में रविवार की सुबह 5, 10, 21 किलोमीटर मैराथन पूरी करते हुए प्रतिभागियों ने एक हरित भविष्य के प्रति वचनबद्धता को प्रदर्शित किया।

6/11

अन्य प्रतिभागियों के साथ मैराथन में हिस्सा लेते हुए बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने ‘रन फॉर ग्रीन’ थीम में भी योगदान दिया। स्वच्छ और हरित भविष्य को बढ़ावा देने के लिए सभी धावकों को ऑर्गेनिक टी-शर्ट दिए गए थे और उनकी बिब (टीशर्ट पर लगी थैली) में मैराथन के बाद वृक्षारोपण के लिए बीज शामिल थे।

7/11

अगले 6 महीनों में एसबीआई हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, बेंगलूरु, त्रिवेंद्रम, गुवाहाटी, भोपाल, चेन्नई, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, अहमदाबाद, पटना और जयपुर में भी अपनी मैराथन की शुरुआत करेगी।

8/11

इस सिलसिले में पहली मैराथन हाल में नई दिल्ली में आयोजित की गई थी,

9/11

जिसमें 6500 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया था।

10/11

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस एसबीआई ग्रीन मैराथन के लिए स्वास्थ्य भागीदार है

11/11

जबकि एसबीआई लाइफ, एसबीआई म्यूचुअल फंड और एसबीआई कार्ड भी इस जीरो वेस्ट इवेंट में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.