scriptलगातार तबादलों के बाद सीएम योगी ने आधी रात में फिर बुलाई मीटिंग, ये फैसला लेते हुए उड़ा दी बड़े-बड़े अधिकारियों की नींद | 27 ips officers transferred by cm yogi adityanath | Patrika News

लगातार तबादलों के बाद सीएम योगी ने आधी रात में फिर बुलाई मीटिंग, ये फैसला लेते हुए उड़ा दी बड़े-बड़े अधिकारियों की नींद

locationलखनऊPublished: Feb 19, 2019 01:34:09 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

योगी सरकार ने किए 27 आईपीएस अफसरों के किए तबादले

cm yogi adityanath

लगातार तबादलों के बाद सीएम योगी ने आधी रात में फिर बुलाई मीटिंग, ये फैसला लेते हुए उड़ा दी बड़े-बड़े अधिकारियों की नींद

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार सभी व्यवस्थाअों को पटरी पर लाने के लिए लगातार तबादले कर रही है। इन तबादलों से हड़कंप मचा हुआ है। इसी कड़ी में सोमवार की देर रात उत्तर प्रदेश सरकार ने 27 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। दरअसल निर्वाचन आयोग ने सरकार को आदेश दिया है कि सारे ट्रांसफर पोस्टिंग 20 फरवरी के पहले कर लें। इस आदेश के तहत लगातार ये सारे फैसले 20 फरवरी से पहले लिए जाने हैं। इसी के चलते शनिवार को आधी रात बाद 107 पीसीएस और वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें उपजिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर आयुक्त स्तर के अधिकारी शामिल थे।
इनका हुआ तबादला

ट्रांसफर पोस्टिंग की लिस्ट में 27 आईपीएस अफसरों के तबादले की गए हैं। संजीव गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या बनाए गए। सुजीत पांडे जीएसओ पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ बनाए गए। ओंकार सिंह मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश से संबंध किए गए हैं। वहीं मनोज तिवारी पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ बनाए गए हैं। विजय भूषण पुलिस उपमहानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं बनाएंगे हैं और आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक जौनपुर में तैनात किए गए। दिनेश पाल सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ स्वामीनाथ पुलिस अधीक्षक महोबा बनाया गया है वहीं गए कुंवर अनुपम सिंह सेनानायक 23 वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद ट्रांसफर किए गए हैं। संतोष कुमार मिश्रा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बनाए गए और अनिल कुमार मिश्रा पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ बनाए गए।
देखें लिस्ट–

27 </figure> IPS <a  href=officers transferred by cm yogi adityanath” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/02/19/list_4157844-m.jpg”>
27 <a  href=
IPS officers transferred by cm yogi adityanath” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/02/19/list2_4157844-m.jpg”>
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो