Dr. APJ Abdul Kalam : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम बार- बार लखनऊ आने का बनाते थे प्रोग्राम, जानिए वजह
लखनऊPublished: Jul 27, 2023 02:12:37 pm
Dr. APJ Abdul Kalam 2023: डॉक्टर अवुल पाकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम ने कहा था कि इंतजार करने वालों को उतना ही मिलता हैं जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं ।


Dr. APJ Abdul Kalam
27 July Death Anniversary: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को कौन नहीं जनता, क्या आप को पता है लखनऊ वो बार बार आना चाहते थे और उन्हें जब भी मौका मिलता था तो लखनऊ के छात्रों से बात करना बहुत पसंद आता था। एपीजे अब्दुल कलाम उनका बहुत ही गहरा नाता था, जब 2014 में वो नवाबों के शहर लखनऊ आए और उन्होंने लखनऊ की खूबसूरती को लेकर एक कॉलेज के प्रोग्राम में व्याख्यान किया।