script28 May International Menstrual Hygiene Day program in Lucknow | International Menstrual Hygiene Day: माहवारी के दौरान स्वच्छता का अभाव, कैंसर की चपेट आती महिलाएं,जानिए एस्पार्ट से | Patrika News

International Menstrual Hygiene Day: माहवारी के दौरान स्वच्छता का अभाव, कैंसर की चपेट आती महिलाएं,जानिए एस्पार्ट से

locationलखनऊPublished: May 28, 2023 06:01:17 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

International Menstrual Hygiene Day 2023: सूती कपड़े से पोंछना चाहिये जिससे कि नमी न रह जाए। नमी रहने से कीटाणुओं के पनपने का खतरा रहता है। इसके साथ ही नियमित नहाना चाहिए।

सूती कपड़े का प्रयोग जरुरी
सूती कपड़े का प्रयोग जरुरी
मासिक धर्म जैसी प्राकृतिक और जैविक प्रक्रिया को लेकर शर्माने और सकुचाने की नहीं बल्कि चुप्पी तोड़ने और खुलकर बोलने की जरूरत है। माहवारी स्वच्छता का सही से न किए जाने से किशोरी और महिलाएं सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.