scriptUP Corona Update: एक हफ़्ते में 29 प्रतिशत घटे कोविड के मामले, पिछले 24 घंटों में सिर्फ इतने नए मरीज | 29 percent active cases of covid 19 decreased with in a week in UP | Patrika News

UP Corona Update: एक हफ़्ते में 29 प्रतिशत घटे कोविड के मामले, पिछले 24 घंटों में सिर्फ इतने नए मरीज

locationलखनऊPublished: Jul 06, 2022 08:37:48 am

Submitted by:

Jyoti Singh

यूपी में सबसे अधिक कोरोना के मामले 643 राजधानी लखनऊ में हैं। जबकि दूसरे नंबर पर दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर का नाम है। यहां कोरोना के 416 मरीज दर्ज किए गए।
 

29_percent_active_cases_of_covid_19_decreased_with_in_a_week_in_up.jpg
पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। लेकिन अब एक राहत भरी खबर भी सामने आई है दरअसल पिछले 24 घंटों में यूपी में कुल 73,717 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई। इनमें से 318 नए रोगी की पुष्टि हुई है। जबकि 567 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हुए हैं। जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 2,569 हो गई है। एक हफ्ते पहले सक्रिय केस 3,634 थे। एक सप्ताह में 1,065 मरीज घटे हैं। इससे साफ है कि कोरोना के सक्रिय मामलों में 29 प्रतिशत घटौती हुई है। वहीं चार जिले बांदा, भदोही, महोबा व चित्रकूट पूरी तरह संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इन चार जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है।
यह भी पढ़े – लखनऊ: कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, कोविड के दोबारा से बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन

कोरोना से अब तक इतने लोगों की मौत

गौरतलब है कि बीते दिनों की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के कारण एक रिटायर्ड डॉक्टर की मौत हो गई थी। हालांकि सांस की समस्या के कारण उनका पिछले 15 दिनों से इलाज चल रहा था। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। वहीं अब तक प्रदेश में कुल 20.92 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और उसमें से 20.66 लाख रोगी स्वस्थ हो भी चुके हैं। कोरोना से कुल 23,542 लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़े – UP में फिर नंबर-1 बनी नोएडा डायल 112, बस इतने मिनट में पहुंचती है लोगों की मदद को

पहले नंबर पर लखनऊ फिर नोएडा

बता दें कि यूपी में सबसे अधिक कोरोना के मामले 643 राजधानी लखनऊ में हैं। जबकि दूसरे नंबर पर दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर का नाम है। यहां कोरोना के 416 मरीज दर्ज किए गए। वहीं तीसरे नंबर पर गाजियाबाद में 186, चौथे नंबर पर लखीमपुर खीरी में 120 और पांचवें नंबर पर गोरखपुर में 111 रोगी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह दो गज की शारीरिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन करें और मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो