scriptGroundbreaking Ceremony- 2 योगी सरकार का रिकार्ड, दो साल की अंदर कर डाला करोड़ों का यह अच्छा काम, 15 सालों में किसी भी राज्य में नहीं हुआ | 2nd groundbreaking ceremony latest update | Patrika News

Groundbreaking Ceremony- 2 योगी सरकार का रिकार्ड, दो साल की अंदर कर डाला करोड़ों का यह अच्छा काम, 15 सालों में किसी भी राज्य में नहीं हुआ

locationलखनऊPublished: Jul 23, 2019 05:02:55 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

-योगी सरकार का रिकार्डयूपी देश का पहला राज्य जहां दो साल के भीतर हुआ 1.20 लाख करोड़ का निवेश-तीसरा बड़ा निवेशक सम्मेलन 28 को, 60 हजार करोड़ की प्रोजेक्ट लगाने की होगी घोषणा

cm yogi

CM Yogi Adityanath

लखनऊ. उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जहां दो साल के भीतर 1.20 लाख करोड़ का निवेश हुआ है। पिछले 15 सालों में किसी भी राज्य ने इतना निवेश नहीं किया है। राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 28 एवं 29 जुलाई को दूसरा बड़ा निवेशक सम्मेलन दो दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 (Groundbreaking Ceremony-2) का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह का उद्घाटन केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और समापन उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु (Venkaiah Naidu) करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक निवेश वाली 200 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रदेश में योगी सरकार (Yogi Adityanath) आने के बाद यहां तीसरा बड़ा निवेशक सम्मेलन है।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी ने अखिलेश,मायावती व प्रियंका को छोड़ा बहुत पीछे, इस मामले में मारी बाजी, राजनीति हुई गर्म

बता दें कि सबसे पहले फरवरी 2018 में बड़े स्तर पर UP इन्वेस्टर्स समिट 2019 (Investor Summit 2019) हुई। इसमें 4.28 लाख करोड़ कि निवेश परियोजना के एमओयू हुए। इसके बाद एमओयू से जुड़े प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के लिए निवेश परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह की अनूठी पहल हुई। पहला शिलान्यास समारोह पिछले साल जुलाई में हुआ था। अब दूसरा शिलान्यास समारोह 28 जुलाई को हो रहा है। शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी की माने तो 2 साल के अंदर 1.20 लाख करोड़ रुपए से अधिक की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास कर निवेश को जमीन पर उतारने जैसी उपलब्धि किसी राज्य के खाते में नहीं होगी। यूपी में पिछले 15 सालों में इतना निवेश नहीं हुआ है।
10 ख्याति प्राप्त उद्योगपतियों का होगा संबोधन


औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि समारोह के उद्घाटन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 10 ख्याति प्राप्त उद्योगपतियों का संबोधन होगा। इनमें आदित्य बिड़ला गु्रप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड के चेयरमैन आनन्द महिन्द्रा, पेप्सिको इण्डिया होल्डिंग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अहमद ईएल शेख, आईटीसी लिमिटेड के चीफ एक्जक्यूटिव संजीव पुरी, टाटा संस के चेयरमैन एन चन्द्रशेखरन, सैमसंग इण्डिया के प्रेसिडेंट एण्ड सीईओ एस.सी. हांग, टोरेंटो ग्रुप के चेयरमैन सुधीर मेहता तथा मेदांता एण्ड हेल्थकेयर एसएससी के चेयरमैन नरेश त्रेहन शामिल होंगे।

इन उपलब्धियों का करेंगे प्रचार

-ईज ऑफ डुइंग बिजनेस के अंतर्गत यूपी को अचीवर स्टेट की उपलब्धि
-कर भुगतान प्रक्रिया के सरलीकरण, पर्यावरण क्लीयरेंस, भूमि उपलब्धता व आवंटन, ऑनलाइन सिंगल विंडो सिस्टम में देश के शीर्ष पांच राज्यों में शामिल
-सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्योगों की स्थापना में प्रदेश पहले स्थान पर
-सूचनाओं के आदान-प्रदान व पारदर्शिता की पहल में अग्रणी राज्य के रूप में चिन्हित
-2 साल के भीतर 1.20 लाख करोड़ की निवेश परियोजनाओं को जमीन पर शुरू होगा काम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो