डेटा एनालिटिक्स के लिए IIT कानपुर की मदद लें प्रस्तुतीकरण के दौरान सीएम योगी ने पुलिस, अभियोजन और संगठन के लिए चरणबद्ध रूप से सिंगल विंडो व्यवस्था लागू करने को कहा है। सीएम योगी ने डेटा एनालिटिक्स के लिए आईआईटी कानपुर की मदद से टूल विकसित कराने को कहा है।
बंदियों की रिहाई नीति में 100 दिन में संशोधन करें प्रस्तुतीकरण के दौरान सीएम योगी ने बंदियों की समय से पूर्व रिहाई के संबंध में लागू वर्तमान नीति में अगले 100 दिनों में संशोधन करने के लिए कहा है। सीएम योगी ने कहा कि कई बार निर्दोष व्यक्ति को भी जेल जाना पड़ जाता है। सीएम योगी ने कहा कि कारागारों की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक तकनीक का उपयोग किया जाए। 100 दिनों में सात वीडियो कांफ्रेंसिंग इकाईयों का पुनर्स्थापन और कारागार मुख्यालय में मल्टी कांफ्रेंस यूनिट की स्थापना की जाए।
अमरोहा, संभल, शामली, मुजफ्फरनगर में बनेंगे जिला कारागार जेलों में बंदियों के ओवर क्राउंडिंग की समस्या के निदान के लिए पुराने कारागारों में नए बैरक का निर्माण किया जाए। अमरोहा, संभल, शामली और मुजफ्फरनगर में जिला कारागार के निर्माण के लिए भूमि खरीदी जाए। अमेठी, हाथरस, औरेया, हापुड़, चंदौली, भदोही, अमरोहा, सम्भल, कुशीनगर, महोबा में जिला कारागार के निर्माण की कार्यवाही शुरू की जाए। वहीं उन्होंने होमगार्ड स्वयंसेवकों को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलाने के निर्देश दिए हैं।