200 से अधिक आरोपी गिरफ्तार अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रवी ट्रेनों को रोकने के लिए पटरियों पर जमा हो रहे हैं। इसके मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे ने अपने अंतर्गत संचालित 32 ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है।वहीं कई ट्रेनों को रि-शिड्यूल तथा डायवर्ट किया गया है। इस बीच नार्थ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ डॉ शिवम शर्मा ने कहा है कि अग्निपथ भर्ती को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन में भारतीय रेलवे को नुकसान पहुंचाने के मामले में अब तक 95 आपराधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। देशभर में 200 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही हैं।नार्थ सेंट्रल रेलवे में 11 केस दर्ज हुए हैं।
यह भी पढ़ें - Agneepath Protest: 32 ट्रेन कैंसिल, कई गाड़ियों रूट बदले, लिस्ट जारी आरपीएफ ने आठ, जीआरपी ने दो और सिविल पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज किए हैं। नार्थ सेंट्रल रेलवे में अब तक आरपीएफ ने कोई गिरफ्तारी नहीं की है। जबकि जीआरपी ने चार और सिविल पुलिस से 31 लोगों को गिरफ्तार किया है।