लखनऊ में डेंगू के 33 नए मरीज मिलें, 6 घरों को जारी हुई नोटिस
लखनऊPublished: Oct 12, 2023 08:18:56 am
मौसमी बीमारियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया नम्बर, साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने दी महत्वपूर्ण जानकारी।


मौसमी बीमारियों जारी हुए फोन नंबर
डेंगू के मरीजों की संख्या में उतार - चढ़ाव जारी है।लखनऊ में डेंगू के 33 नए मरीज मिलें। जिसमें (अलीगंज-4, बीकेटी-2, चन्दरनगर-5, सरोजनीनगर-4, इन्दिरानगर-4, चिनहट-5, एनके रोड-4, सिल्वर जुबली-3, टूडियागंज-2) डेगू धनात्मक रोगी पाए गए । आज लगभग 1074 घरों एवं आस-पास मच्छर जनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल , छ: घरों में मच्छर जनित स्थिति में पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया।