script34 died due to rain in UP, Yogi government give compensati | UP Weather update: यूपी में 24 घंटे में बारिश से 34 की मौत, योगी सरकार देगी मुआवजा; जानें मिलेंगे कितने रुपए? | Patrika News

UP Weather update: यूपी में 24 घंटे में बारिश से 34 की मौत, योगी सरकार देगी मुआवजा; जानें मिलेंगे कितने रुपए?

locationलखनऊPublished: Jul 10, 2023 02:51:27 pm

Submitted by:

Upendra Singh

UP Weather update: यूपी में झमाझम बारिश हो रही है। 24 घंटे में यूपी में 34 लोगों की मौत हुई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त की। यूपी के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि यूपी में 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से 17, पानी में डूबने से 12 और अतिवृष्टि से 5 लोगों की मौत हुई है।

yogi_ji.jpg
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश में मरने वालों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।
योगी सरकार देगी मुआवजा
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली गिरने, पानी में डूबने और अतिवृष्टि से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जान गवाने वालों के परिजनों को मुआवजा देने के निर्देश द‌िए हैं। चार-चार लाख रुपए मुआवजा मिलेेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.