लखनऊ के KGMU से 4 साल की बच्ची को मिली छुट्टी, जानिए क्या बोले डॉक्टर
लखनऊPublished: Aug 19, 2023 12:12:42 pm
KGMU: ओपीडी के तीसरे तल से गिरकर हुई थी घायल, आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों ने माही को ट्रॉमा में भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने बच्ची को पहले एम्बु बैग से सांसे दीं थी।


लखनऊ के KGMU से 4 साल की बच्ची को मिली छुट्टी, जानिए क्या बोले डॉक्टर
King George Medical University के पुराने ओपीडी भवन के तीसरे तल से गिरी चार साल की बच्ची की सेहत में सुधार होने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है। तीन दिन वेंटिलेटर पर रहने के बावजूद डॉक्टर ने उसे बचा लिया। हालांकि समय-समय पर फॉलो अप के लिए बुलाया गया है।