scriptकोविड की तीसरी लहर पर केंद्र सरकार और यूपी सरकार सख्त, मुख्यमंत्री ने जारी की गाइड लाइन | 44,059 new cases COVID19 released 24 hours,state government guide line | Patrika News

कोविड की तीसरी लहर पर केंद्र सरकार और यूपी सरकार सख्त, मुख्यमंत्री ने जारी की गाइड लाइन

locationलखनऊPublished: Nov 24, 2020 02:11:26 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का बयान

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का बयान

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का बयान

लखनऊ , प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 23,776 है। अब तक 4,97,475 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत बढ़कर 94.07% है। कल प्रदेश में 1,45,704 सैंपल्स की जांच की गई, अब तक कुल 1,81,31,693 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी सामाजिक,शैक्षणिक ,खेल, मनोरंजन ,सांस्कृतिक,धार्मिक,राजनीतिक कार्यक्रमों और अन्य सामुहिक गतिविधियों को किसी भी बंद स्थान (हॉल / कमरे) पर 50% क्षमता एवं अधिकतम 100 व्यक्तियों की अनुमति होगी। फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग व सेनेटाइडर एवं हैण्ड वॉश की उपलब्धता अनिवार्य होगी। खुले स्थानों पर ऐसी सामुहिक गतिविधियों में कुल क्षमता के 40% से कम ही लोगों को अनुमति होगी।।
देश में 24 घंटे में कोरोना की हालात

देश में कोरोना के कुल मरीज़ों की संख्या 91 लाख के पार हुई। 24 घंटे में COVID19 के 44,059 नए केस आए.511 मौत हुई, 41024 ठीक हुए।
कुल मरीज़ 91,39,866
कुल मौत 1,33,738
कुल ठीक 85,62,642
एक्टिव केस 4,43,486
रिवकरी रेट 93.68%
एक्टिव केस 4.85%
डेथ रेट 1.46%

ये हाल हैं नवाबों के शहर का

नवाबों के शहर का यह हाल है कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ लोग मास्क लगाना भी भूल गए हैं कोई गाड़ी में रख लेता हैं तो कोई बैग में यहाँ तक की पकड़ने जाने पर बहाना घर पर भूल गए हैं। शायद लोग कोरोना महामारी को बहुत ही हल्के में ले रहे हैं। सारे नियम कानून ताक पर देखिए अमीनाबाद का हाल पैदल चलने की नही है जगह,जनता खरीदारी में मस्त। कुछ के चेहरों पर मास्क,बाकी चेहरे बिन मास्क के। दुकानों में भी नियम की उड़ रही धज्जियाँ।
कोरोना को आँख दिखाती अमीनाबाद की भीड़। सोशल डिस्टनसिंग का मतलब ही नही ऊपर वाले के भरोसे चल रहे अमीनाबाद के व्यापारी और खरीदार। आपसी झगड़ों को लेकर शासन / प्रशासन के पास पहुंच जाते हैं। लेकिन कितने सजक हैं यह सभी लोग आप खुद समझ सकते हैं।
15 दिसंबर तक “कोल्ड चेन”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री PM Narendra Modi के मार्गदर्शन में कोरोना की पराजय सुनिश्चित करने हेतु कोविड-19 के टीकाकरण कार्य को सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध ढंग से संपन्न करने के लिए Government of UP पूर्णतः कटिबद्ध है। यह कार्य अन्तर्विभागीय समन्वय से संचालित किया जाएगा।
कोरोना हारेगा-भारत जीतेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहाकि उत्तर प्रदेश के सभी नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।
अतएव, कोविड-19 के टीकाकरण की सफलता के लिए प्रदेश के सभी जनपदों में 15 दिसंबर तक “कोल्ड चेन” की सुदृढ़ व्यवस्था प्रदेश सरकार सुनिश्चित करेगी। जिससे वैक्सीन की गुणवत्ता में कोई भी कमी न आने पाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो