scriptयूपी में 11 विधानसभा सीटों पर कुल 47.05 प्रतिशत पड़े वोट, इस सीट पर सभी पार्टियों की नजर | 47.05 percent votes cast in 11 assembly seats in UP | Patrika News

यूपी में 11 विधानसभा सीटों पर कुल 47.05 प्रतिशत पड़े वोट, इस सीट पर सभी पार्टियों की नजर

locationलखनऊPublished: Oct 21, 2019 08:41:56 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

उत्तर प्रदेश की कुल 11 सीटों के उपचुनाव के लिए कुल 47.05 प्रतिशत मतदान हुआ है।

यूपी में 11 विधानसभा सीटों पर कुल 47.05 प्रतिशत पड़े वोट, सबसे ज्यादा चर्चा में रामपुर सीट

यूपी में 11 विधानसभा सीटों पर कुल 47.05 प्रतिशत पड़े वोट, सबसे ज्यादा चर्चा में रामपुर सीट

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है। जिन सीटों के लिए चुनाव हुए, उसमें 9 बीजेपी और एक-एक सीट एसपी-बीएसपी के पास थीं। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव और बीएसपी चीफ मायावती की कड़ी सियासी अग्निपरीक्षा होनी है। उत्तर प्रदेश की कुल 11 सीटों के उपचुनाव के लिए कुल 47.05 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस उपचुनाव में सबसे अधिक वोट गंगोह सीट पर पड़े, जहां 60.30 फीसदी मतदान हुआ। वहीं लखनऊ कैंट सीट पर सबसे कम 28.53 प्रतिशत मतदान हुआ।

2017 में बीजेपी ने 8 सीटों पर जमाया था कब्जा

बता दें कि सूबे की जिन 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, इनमें से 8 सीटों पर 2017 में बीजेपी ने अपना कब्जा जमाया था। बीजेपी इस मौके को गंवाना नहीं चाहती है और सभी सीटों पर जीत हासिल करना अपने वर्चस्व को बरकरार रखना चाहती है। 2019 के चुनाव से पहले लोकसभा की तीन सीटों के उपचुनावों में जब बीजेपी को कड़ी हार का सामना करना पड़ा था, तब योगी आदित्यनाथ पर कई तरह के सवाल खड़े किए गए थे। हालांकि 2019 में सीएम योगी ने प्रचार में अपनी पूरी जान लगा दी और बीजेपी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसी तरह से इन 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी योगी आदित्यनाथ ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

रामपुर में आजम खान और बीजेपी के बीच है लड़ाई

यूपी उपचुनावों में सबसे ज्यादा चर्चा में रामपुर सीट की रही है। बीजेपी आजम खान का किला ढहाने की पुरजोर कोशिश में लगी हुई है। इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने आजम खान की पत्नी ताजीन फातिमा को चुनाव मैदान में उतारा है। ताजीन फातिमा को बीजेपी की ओर से भारत भूषण गुप्ता टक्कर दे रहे हैं। हालांकि ये लड़ाई भारत भूषण और ताजीन फातिमा के बीच नहीं बल्कि आजम खान और बीजेपी के बीच की है। 2017 विधानसभा चुनाव में रामपुर विधानसभा सीट से आजम खान विजयी हुए थे बाद में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने रामपुर विधानसभा सीट छोड़ दी थी, जिसकी वजह से यहां उपचुनाव कराया गया है। रामपुर में कांग्रेस ने अरशद अली खान उर्फ गुड्डू को टिकट दिया है। जो पेशे से वकील हैं, वहीं बीएसपी ने जुबैर मसूद खान मैदान में उतारा है।

जानें कहां कितने प्रतिशत हुआ मतदान

उत्तर प्रदेश (47.05%)

1. लखनऊ कैंट (28.53%)
2. जैदपुर (58.5%)
3. गोविंदनगर (31.1%)
4. प्रतापगढ़ सदर (44.55%)
5. मानिकपुर (50.27%)
6. बलहा (51%)
7. घोसी (52.43%)
8. जलालपुर (59.13%)
9. रामपुर (41.46%)
10. गंगोह( 60.30%)
11. इगलास (37.6%)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो