script5 दिवसीय स्काउट-गाइड रैली की शुरुआत | 5 day scout guide rally starts in lucknow | Patrika News

5 दिवसीय स्काउट-गाइड रैली की शुरुआत

locationलखनऊPublished: Jan 22, 2018 07:31:14 pm

Submitted by:

Laxmi Narayan

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में सोमवार को पांच दिवसीय तृतीय जिला स्काउट रैली की शुरुआत हो गई।

scout guide rally
लखनऊ. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड्स, जिला प्रशिक्षण केन्द्र ऐशबाग में जिला संघ लखनऊ के तत्वावधान में पांच दिवसीय तृतीय जिला स्काउट रैली की शुरुआत हो गई। इस मौके पर जिला आयुक्त स्काउट राजेश अवस्थी एवं जिला आयुक्त गाइड ज्योति भास्कर कैरो मौजूद रहे।
यह भी पढेंयूपी में लागू होगी स्टेट हेल्थ पॉलिसी, दो महीने में मिल जाएगी कैबिनेट की मंजूरी

200 से अधिक स्वयंसेवक रहे मौजूद

शिविर में मैलानी, कानपुर अनवरगंज, बादशाहनगर, ऐशबाग, गोण्डा व उत्तर रेलवे लखनऊ, आरडीएसओ, उत्तरप्रदेश लखनऊ से आये विभिन्न ग्रुपों द्वारा मार्च पास्ट किया गया तथा जिला आयुक्त स्काउट राजेश अवस्थी एवं जिला आयुक्त गाइड ज्योति भास्कर कैरो ने परेड की सलामी ली । इस अवसर पर लगभग 200 स्काउट गाइड, रोवर व रेंजर युनिट लीडर व पदाधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढें सेहत सुधारो सरकार – बुंदेलखंड और पूर्वांचल को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है बड़ी चुनौती

शांति का सन्देश फैलाने का आवाहन

अपने स्वागत सम्बोधन में राजेश अवस्थी ने कहा कि विश्व शांति के संदेश को देश भर में फैलाना है जिससे विश्व में भारत की एक अलग पहचान बन सके । इसके पश्चात ज्योति भास्कर कैरो ने उपस्थित सभी स्काउट एवं गाइड के सदस्यों को महात्मा गाॅधी के आदर्शो पर चलने का आह्वान करते हुए रैली की सफलता के लिए शुभकामनाऐं दीं।
यह भी पढेंयूपी के बुंदेलखंड से है नए सीईसी ओपी रावत का गहरा नाता, पिता रहे हैं प्राइमरी टीचर

विभिन्न तरह की होंगी प्रतियोगिताएं

पांच दिवसीय रैली में विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी जिसमें कलर पार्टी क्विज, मेंहदी, इकेबाना, प्राथमिक चिकित्सा, पायनियरिंग, हस्तकौशल आदि है। जिला संघ रैली में इस शिविर को सफल बनाने में जिला सचिव अनूप कुमार एवं जिला संगठन आयुक्त गंगा शंकर मिश्रा आदि ने सहयोग दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो