scriptसुगम होगा सफर, रोडवेज बसों के बेड़े में शामिल होंगी 550 नई बसें | 550 new buses will be included in the fleet of roadways buses | Patrika News

सुगम होगा सफर, रोडवेज बसों के बेड़े में शामिल होंगी 550 नई बसें

locationलखनऊPublished: Jan 19, 2020 03:22:08 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

ये बसें साल के आखिर तक निगम के बेड़े में शामिल हो जाएंगी

bus

सुगम होगा सफर, रोडवेज बसों के बेड़े में शामिल होंगी 550 नई बसें,सुगम होगा सफर, रोडवेज बसों के बेड़े में शामिल होंगी 550 नई बसें,सुगम होगा सफर, रोडवेज बसों के बेड़े में शामिल होंगी 550 नई बसें,सुगम होगा सफर, रोडवेज बसों के बेड़े में शामिल होंगी 550 नई बसें

लखनऊ. उत्तर प्रदेश रोडवेज से यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए परिवहन निगम ने इस साल साढ़े पांच सौ नई बसें खरीदने की योजना बनाई है। ये बसें साल के आखिर तक निगम के बेड़े में शामिल हो जाएंगी। बसों की खरीद पर 152 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। दूसरी ओर, रोडवेज प्रबंधन प्रदेश में ग्रामीण, अंतरजनपदीय और अंतरराज्यीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए 1300 अतिरिक्त नई बसें खरीदने की प्लानिंग कर रहा है।
परिवहन निगम के एमडी राज शेखर ने बताया कि वर्ष 2020-21 में 1300 और नई बसें खरीदने का प्लान है और इनका संचालन खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में कराया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अंतरजनपदीय और अंतरराज्यीय रोडवेज बस सेवा को बढ़ावा देने की मंशा से यह रोडमैप तैयार किया गया है।
आगरा
आवंटित बसें – 20

गाजियाबाद
आवंटित बसें -50

मेरठ
आवंटित बसें- 30

सहारनपुर
आवंटित बसें – 35

अलीगढ़
आवंटित बसें -35

मुरादाबाद
आवंटित बसें- 35

बरेली
आवंटित बसें – 50

हरदोई
आवंटित बसें – 45
इटावा
आवंटित बसें – 40

कानपुर
आवंटित बसें – 30

झांसी
आवंटित बसें- 5

लखनऊ
आवंटित बसें – 45

अयोध्या
आवंटित बसें – 10

देवीपाटन
आवंटित बसें – 20

चित्रकूट
आवंटित बसें – 11

प्रयागराज
आवंटित बसें – 25
आजमगढ़
आवंटित बसें – 20

गोरखपुर
आवंटित बसें – 20

वाराणसी
आवंटित बसें – 14

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो