BC Sakhi Recruitment में यूपी देश में नंबर- 1, 58 हजार बीसी सखियों की हुई भर्ती
- छह महीने तक मिलेंगे मानदेय के रूप में 4000 हजार रुपये दिये जाएंगे
- लैपटॉप आदि की खरीदारी के आसान किस्तों पर मिलेगा 75000 रुपये का कर्ज

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के मामले में यूपी ने मिसाल पेश की है। ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग लेनदेन को आसान बनाने के मकसद से 58 हजार बैंकिंग करेस्पाँडेंस (बीसी सखी) की भर्ती करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। बीसी सखियों के जरिये बैंकिंग के लेनदेन से कई बैंक आगे आए हैं। छह बैंकों ने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ करार भी किया है।
ग्राम्य विकास विभाग के राजेन्द्र प्रताप सिंह 'मोती सिंह’ और विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह आयुक्त के रविंन्द्र नायक की मौजूदगी में करार पर हस्ताक्षर किये गए। मंत्री मोती सिंह ने इसे शहरीकरण की ओर उन्मुख लोगों को गांव में ही बैंकिंग सुविधाएं देने की दिखा में बड़ा कदम बताया।। उन्होंने इसे सिर्फ बैंकिंग सेवा नहीं बल्कि महिला सशक्तीकरण के लिये सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल का असर बताया। उन्होंने कहा कि बीसी सखी से स्वदेशी और ग्राम स्वरोजगार को मजबूती मिलेगी।
बता दें कि बैंकिंग सखी को उनके काम के लिये राज्य आजीविका मिशन के जरिये जरूरी उपकरण दिये जाएंगे। इसके अलावा उन्हें छह महीने तक 4000 हजार रुपये बतौर मानदेय मिलेगा। उन्हें आसान किसतों पर 75 हजार रुपये का ऋण भी दिया जाएगा जिससे उन्हें जरूरी हार्डवेयर की खरीदारी में सहूलियत होगी।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज