script5990 assistant teachers will also be appointed | 5990 सहायक शिक्षकों की भी होगी नियुक्ति, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार का आदेश किया रद्द | Patrika News

5990 सहायक शिक्षकों की भी होगी नियुक्ति, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार का आदेश किया रद्द

locationलखनऊPublished: Nov 08, 2023 08:36:34 am

Submitted by:

Upendra Singh

प्राइमरी स्कूलों में 2016 में 12 हजार 460 शिक्षकों की भर्ती में बचे 5990 चयनित अभ्‍यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया। इस भर्ती में 51 जिलों के 6470 चयनितों को नियुक्ति पत्र दिए थे।

primary_school.jpg
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने 2016 की सहायक शिक्षक भर्ती मामले में सुनवाई की। हाईकोर्ट ने कहा कि कहा कि संबंधित प्राधिकारी, एनसीटीई की अधिसूचना और 26 दिसंबर 2016 के सर्कुलर के तहत संबंधित जिलों के सभी पात्र सहायक शिक्षकों की कॉमन मेरिट सूची तीन महीने में तैयार कर सभी पदों को भरने का निर्णय लें।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.