scriptयोगी सरकार का बड़ा फैसला, 11 शहरों में चलेगी 600 इलेक्ट्रिक बसें | 600 electric buses will run in 11 cities | Patrika News

योगी सरकार का बड़ा फैसला, 11 शहरों में चलेगी 600 इलेक्ट्रिक बसें

locationलखनऊPublished: Aug 12, 2019 01:30:36 pm

योगी सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की योजना पर लगातार काम कर रही है।

lucknow

योगी सरकार का बड़ा फैसला, 11 शहरों में चलेगी 600 इलेक्ट्रिक बसें

लखनऊ. योगी सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की योजना पर लगातार काम कर रही है। इसके मद्देनजर लखनऊ सहित प्रदेश के 11 शहरों में 600 इलेक्ट्रिक सिटी बसें चलाई जाएंगी। इनमें से बरेली, अलीगढ़, झांसी, मुरादाबाद और गाजियाबाद में पहली बार इन बसों के संचालन का प्रस्ताव दिया गया था। यह जानकारी नगरीय परिवहन निदेशालय के संयुक्त निदेशक अजीत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ में इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले महीने भारी उद्योग मंत्रालय को 11 शहरों के लिए 1100 इलेक्ट्रिक सिटी बसें अनुबंध पर चलाने का प्रस्ताव भेजा गया था। इसमें से 600 बसों को मंजूरी मिली है। मंत्रालय की ओर से एक बस के एवज में 45 लाख रुपए के मूल्य से 270 करोड़ रुपए की मदद भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि सभी शहरों में इन बसों का संचालन अनुबंधित ऑपरेटर द्वारा किया जाएगा। इनका चयन जल्द ही टेंडर के जरिए होगा। बस संचालन करने वाली कंपनी को नगरीय परिवहन निदेशालय डिपो में करोड़ों की लागत से बनने वाले चार्जिंग शेड रूट पर चार्जिंग प्वाइंट और बिजली उपकेंद्र समेत सभी संसाधन मुहैया कराएगा। हालांकि मंत्रालय ने पहले अनुबंधित कंपनी का संचालन रेट अधिक बताकर टेंडर निरस्त कर दिया था। वर्तमान में लखनऊ में 40 इलेक्ट्रिक सिटी बसें चल रही हैं। 100 बसें और मिलने के बाद इनकी संख्या 140 हो जाएगी।

कहां चलेंगी कितनी बसें

लखनऊ में सौ, कानपुर में सौ, आगरा में सौ, मथुरा में 50, प्रयाग में 50, वाराणसी में 50, गाजियाबाद में 50, बरेली में 25, मुरादाबाद में 25, अलीगढ़ में 25, झांसी में 25 बसें चलेंगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो