script

UP Police Recruitment 2019 : डीजीपी ओपी सिंह का बहुत बड़ा ऐलान, 6000 पदों पर सरकारी नौकरी, इन बातों का रखना होगा ध्यान

locationलखनऊPublished: Jul 18, 2019 03:21:03 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

UP Police Recruitment 2019 : यूपी पुलिस को हाईटेक करने के साथ ही 6000 नए पदों पर पुलिस कर्मियों की भर्ती की जाएंगी

op singh

OP Singh

लखनऊ. यूपी पुलिस में नौकरी की तैयारी कर रहे नौजवानों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस को हाईटेक करने के साथ ही 6000 नए पदों पर पुलिस भर्ती (UP Police Recruitment 2019) की जाएंगी। इनमें 19 राजपत्रित अधिकारी होंगे। 209 पद इंस्पेक्टर और 573 पद सब इंस्पेक्टर के सृजित होंगे। इसके साथ ही 5091 पदों पर सिपाहियों की भर्ती की जाएंगी। इन भर्तियों की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) ने जानकारी देते हुए कहा कि तीन महिला बटालियन लखनऊ, गोरखपुर और बदायूं में खोलने के लिए शासन को प्रस्ताव दिया गया है।
यह भी पढ़ें

इस सड़क हादसे ने रुला दिया सबको, घर से निकली पूरे परिवार की अर्थी, पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत, केवल एक माह की बच्ची ही जिंदा

364 पुलिसकर्मियों को दी गई सेवानिवृत्ति

डीजीपी ने कहा कि बीते साल में 3195 सब इंस्पेक्टर और 75 हजार 568 सिपाहियों की भर्ती की गई है। इसके अलावा अभी तक लापरवाह और अनुशासनहीन 364 पुलिसकर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई। इनमें 11 इंस्पेक्टर और 57 सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिये बाकायदा कमेटी बनाकर स्क्रीनिंग की जा रही है।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी ने मंगलवार की जगह तत्काल आज बुलाई Cabinet Meeting, किए कई बड़े ऐलान

लापरवाह, अनुशासनहीन पर दी जाएगी सेवानिवृत्ति

डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि आईपीएस और पीपीएस अफसरों की भी स्क्रीनिंग की जा रही है। अगर इनमें भी कोई अपनी डयूटी के प्रति लापरवाह या अनुशासनहीन पाया जाएगा तो उसे भी अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी। डीजीपी ने यह भी बताया कि अप्रैल 2017 से अब तक 46 हजार पुलिसकर्मियों को प्रोन्नति दी जा चुकी है। इनमें 2562 इंस्पेक्टर और करीब 35 हजार सिपाहियों का प्रमोशन शामिल है।

ट्रेंडिंग वीडियो