script20 साल बाद लखनऊ की ज़मीन पर 5 दिन होगी महिलाओं की समस्याओं पर खुल कर बाते | 63rd AICOG Conference in lucknow | Patrika News

20 साल बाद लखनऊ की ज़मीन पर 5 दिन होगी महिलाओं की समस्याओं पर खुल कर बाते

locationलखनऊPublished: Jan 28, 2020 08:47:00 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

63वीं ए.आई.सी.ओ.जी कांफ्रेंस, 5 दिन चलेगी कांफ्रेंस

20 साल बाद लखनऊ की ज़मीन पर 5 दिन होगी महिलाओं की समस्याओं पर खुल कर बाते

20 साल बाद लखनऊ की ज़मीन पर 5 दिन होगी महिलाओं की समस्याओं पर खुल कर बाते

लखनऊ, तकरीबन बीस साल के बाद अवध की जमीन राजधानी लखनऊ में देश और विदेश की जानी मानी गयनोलॉजिस्ट का समागम होने जा रहा है। मौका है 63 वीं “आल इंडिया कांग्रेस आफ आब्स्ट्रेटिक्स एंड गयनोकोलॉजी” कांफ्रेस का। 29 जनवरी से 2 फरवरी तक चलने वाली इस कांफ्रेंस का आयोजन लखनऊ आब्स्ट्रेटिक्स एंड गयनोकोलॉजी सोसायटी द्वारा किया जा रहा है।
इस संदर्भ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए ऑर्गनाइजिंग सोसायटी की सचिव डॉ प्रीति कुमार ने बताया कि 5 दिनों तक चलने वाली इस कांफ्रेंस में पहले दिन 13 कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमे महिलाओं के स्वास्थ, नई अल्ट्रासाउंड तकनीक बच्चों की अनुवांशिक समस्याएं, उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था, , ब्लड प्रेशर, प्रसूता मृत्यु दर, व मेडिकल शिक्षा जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की जायेगी। इसके अतिरिक्त 1200 शोध पत्र भी पढ़ें जायेंगे। कांफ्रेंस में देश के 15 हजार स्त्री रोग विशेषज्ञ और लगभग 150 अंतरराष्ट्रीय फैकेल्टी हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम की और विस्तृत जानकारी देते हुए ऑर्गनाइजिंग कमेटी की चैयरपर्सन डॉ चंद्रावती ने बताया कि फग्सी की बैठक हर एक साल पर होती है। ये क्रम रोटेशन में चलता है, साउथ, ईस्ट, , नार्थ और वेस्ट। लखनऊ में ये आयोजन इससे पहले 1999 में हुआ था। मौजूदा समय मे फग्सी के 36000 मेंबर्स है। जो लगभग हर शहर और गांव से जुड़े है। उन्होंने कहा कि इस कांफ्रेंस की खास बात ये है कि इस कांफ्रेंस में शामिल होने वाले सभी डॉक्टर्स वीमेंस हेल्थ पर शपथ लेंगे।
फग्सी की मौजूदा चेयरपर्सन डॉ नंदिता पल्शेटकर ने कहा कि हमारी ऑर्गनाइजेशन लगातार वीमेन हेल्थ पर काम कर रही है। हम लोग सरकार और अनेक अंतराष्ट्रीय संस्थाओ के साथ मिलकर वीमेन हेल्थ, प्रेगनेंसी, मेरिटल मोरैलिटी पर काम कर रही है। पिछले साल हम लोगो ने एनीमिया पर काम किया जिसके तहत लगभग 2 लाख बच्चों का ट्रीटमेंट और चेक़ अप हुआ। उन्होंने कहा कि इस समय हमारे ऑर्गनाइजेशन के साथ यूपी के लगभग 171 जुड़ गए है। तकरीबन इतने ही आवेदन की कगार पर है।
ये है मुख्य कार्यक्रम

29 जनवरी – वर्कशॉप, जर्नल कमेटी मीटिंग,आई.सी.ओ.जी कमेटी मीटिंग, मैनेजिंग कमेटी मीटिंग, फॉसी सुपर स्टार्स, मैनेजिंग कमेटी डिनर

30 जनवरी – फ्लैग होस्टिंग, सीजी सरैयां सीएमई, फ्री कमेटी वर्कशॉप, प्री इनगराल सरमोनी, व्यापार और प्रदर्शनी स्थल का उद्घाटन, कल्चरल शाम, और डिनर
31 जनवरी – अमदेस ओरशन, फॉसी फीगो सेशन, फोगसी आई.सी.ओ.जी डॉ सीएल झावेरी एंडोमेंट सिम्पोजियम फोगसी जी ओ आई सेशन, ब्रिग एस डी खन्ना लेक्चर, , न्यू मैनेजिंग कमेटी मीटिंग, डे एन्ड विथ स्पिरिचुअल हीलिंग बहन शिवानी ब्रह्म कुमारी , कांफ्रेंस डिनर, बॉलीवुड सेशन
1 फरवरी – स्त्री एवं बाल सशक्तिकरण एक संकल्प, फोगसी ओरशन, ग्लोरियस लेजेंड्स, लेन डोनाल्ड सेशन, icog कनवेंशन, उषा कृष्णा क्विज, जगदीश्वरी मिश्र लेक्चर, ACOG, AOFOG, SAFOG,, rcog, यूनिसेफ, मान्यता, who, बैंक्वेट शाम-ए-अवध, सदगुरु महाराज का कार्यक्रम
2 फरवरी : डॉन ऑफ पीस : प्रणव पांडेय जी (गयत्री परिवार), एमएसडी ओरशन, कामिनी राव ओरशन, EBOG, कोरियन अवार्ड्स, डॉ मंदाकिनी परिहार लेक्चर, वल्वडिक्टरी, हैंडिंग ओवर ऑफ फ्लैग टू AICOG 2021 टीम इंदौर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो