scriptयूपी के 65 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से मिली छूट, सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे बाजार | 65 cities of uttar pradesh free from corona curfew | Patrika News

यूपी के 65 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से मिली छूट, सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे बाजार

locationलखनऊPublished: Jun 04, 2021 05:44:18 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

उत्तर प्रदेश के 65 जिलों को कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) से छूट दे दी गई है। अब सिर्फ 10 जिले बाकी हैं जहां कोरोना संक्रमण के केस 600 से अधिक हैं।

यूपी के 65 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से मिली छूट, सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे बाजार

यूपी के 65 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से मिली छूट, सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे बाजार

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के 65 जिलों को कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) से छूट दे दी गई है। अब सिर्फ 10 जिले बाकी हैं जहां कोरोना संक्रमण के केस 600 से अधिक हैं। झांसी 65वां जिला है जहां कोरोना कर्फ्यू के तहत छूट मिली है। अब यहां भी सप्ताह में पांच दिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बाजार खुलेंगे। इसी के साथ राजधानी लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बुलन्दशहर जिला अभी भी कोरोना कर्फ्यू से छूट लेने के लिए सख्ती बरत रहे हैं। उधर, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने कहा है कि सोमवार से महिलाओं के लिए स्पेशल वैक्सीन अभियान शुरू की जाएगी। इन सेंटरों में केवल महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा।
पांच करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला देश का इकलोता राज्य बना यूपी

उत्तर प्रदेश पांच करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला देश का इकलोता राज्य बन गया है। 25 करोड़ की आबादी वाले सूबे में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 25,500 ही रह गई है। 24 घंटे में प्रदेश में 3 लाख 40 हजार कोरोना टेस्ट किए गए। 4260 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है। कुल 16 लाख 41 हजार प्रदेशवासी कोरोना से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि इस समय राज्य में रिकवरी दर 97.4 फीसदी है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x81qt9k

ट्रेंडिंग वीडियो