scriptयूपी में 24 घंटे में मिले 6584 नए कोरोना संक्रमित मरीज, अकेले लखनऊ में 10 हजार एक्टिव केस | 6584 new corona infected patients found in 24 hours in UP | Patrika News

यूपी में 24 घंटे में मिले 6584 नए कोरोना संक्रमित मरीज, अकेले लखनऊ में 10 हजार एक्टिव केस

locationलखनऊPublished: Sep 18, 2020 09:24:12 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 98 लोगों की मौत हुई है।

यूपी में 24 घंटे में मिले 6584 नए कोरोना संक्रमित मरीज, अकेले लखनऊ में 10 हजार एक्टिव केस

यूपी में 24 घंटे में मिले 6584 नए कोरोना संक्रमित मरीज, अकेले लखनऊ में 10 हजार एक्टिव केस

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित के 6584 नए मरीज मिले, वहीं उससे कहीं अधिक 6806 रोगी ठीक हुए हैं। अब कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3,42,788 पहुंच गया है। इनमें से 2,70,094 रोगी स्वस्थ हुए हैं। यानी प्रदेश में अब तक कुल 78.7 फीसद मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 98 लोगों की मौत हुई है। यह अब तक एक दिन में कोरोना से जान गवाने वाले लोगों की दूसरी बड़ी संख्या है।

इससे पहले यूपी में बीती 15 सितंबर को 113 लोगों की मौत हुई थी। अब तक कुल 4869 लोगों की जान यह खतरनाक कोरोना वायरस ले चुका है। अब एक्टिव केस 67825 हैं। वहीं लखनऊ में अधिक मरीज मिलने का सिलसिला जारी है और बीते 24 घंटे में 1244 मरीज मिले। अकेले राजधानी में दस हजार एक्टिव केस हैं।

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को बीते 24 घंटे में रिकार्ड 1,55,897 लोगों की कोरोना जांच हुई। अब तक 82,45,710 लोगों की जांच हो चुकी है। अब हर दिन करीब डेढ़ लाख से ज्यादा जांचे हो रही हैं। इसी महीने यूपी में एक करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच कर लेगा। देश में अभी तक सर्वाधिक कोरोना टेस्ट करने वाला राज्य यूपी है।

यूपी में जिन 98 लोगों की मौत हुई हैं उनमें लखनऊ के 16, कानपुर के 13, गोरखपुर के सात, मथुरा के छह, मेरठ के पांच, हरदोई के चार, अयोध्या, बुलंदशहर व प्रयागराज के तीन-तीन, वाराणसी, झांसी, बस्ती, बदायूं, फतेहपुर व जालौन के दो-दो, श्रावस्ती, बागपत, कौशांबी, बांदा, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, संत कबीर नगर, रायबरेली, मैनपुरी, बिजनौर, बहराइच, सिद्धार्थनगर, पीलीभीत, गोंडा, इटावा, मुजफ्फरनगर, आजमगढ़, महाराजगंज, आगरा, शाहजहांपुर, बलिया, मुरादाबाद और बरेली का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो