Lucknow Chennai Express Update: लखनऊ से रामेश्वरम जाने वाली ट्रेन में धमाका, 10 की मौत , 10 लाख मुआवजे का ऐलान
लखनऊPublished: Aug 26, 2023 10:51:24 am
Chennai Express Tour and Travel of Sitapur: मदुरई हादसे को लेकर यूपी सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर, सीएम योगी के निर्देश पर प्रमुख सचिव गृह ने संभाली कमान


rameshwaram travel update
Lucknow Chennai Express: लखनऊ से चेन्नई धार्मिक यात्रा पर बीते 17 अगस्त को रवाना हुई ट्रेन में शनिवार सुबह 5 बजे मदुरई यार्ड में आग लग गई। सीतापुर के टूर एंड ट्रेवल की ओर से IRCTC से कोच बुक कराया था। यह कोच 17 अगस्त को लखनऊ चेन्नई एक्सप्रेस में लगकर रामेश्वरम यात्रा के लिए रवाना हुई थी। इस कोच की वापसी 28 अगस्त को होनी थी।