यूक्रेनी नागरिक का फंदे पर लटकता मिला शव, हिंदू रीति रिवाज से प्रेमिका ने किया अंतिम संस्कार
लखनऊPublished: Jan 01, 2023 06:50:12 pm
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में करती थी पढ़ाई ,प्रेमी के जाने की खबर से हो गयी थी दुःखी। गेस्ट हॉउस में रहते थे साथ। दाह संस्कार के बाद से नहीं बोल रही किसी से।


रूस-यूक्रेन के युद्ध ने सब किया ख़त्म
रूस-यूक्रेन युद्ध में अपने परिवार के कई सदस्यों को खोने के बाद , 50 वर्षीय यूक्रेनी नागरिक कोस्टियानटीन बेलियाएव ने हरिद्वार में सनातन धर्म ग्रहण कर लिया। उसके बाद उनका नाम 'कृपा बाबा' पड़ गया था। बेलियाएव ने क्रिसमस की रात को , वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र के नारद घाट इलाके के, एक गेस्ट हाउस में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उसकी रूसी प्रेमिका उसी गेस्ट हाउस में रुकी थी, लेकिन उस दिन शहर से बाहर गई हुई थी।