लखनऊ

Shivpal Yadav Samajik Privartan Rath Yatra : शिवपाल यादव के रथ पर आचार्य प्रमोद कृष्णम, प्रसपा में शामिल होने की अटकलें

Shivpal Yadav Samajik Privartan Rath Yatra- यूपी में २०२२ के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने जनता के बीच पैठ बनाने का काम शुरू कर दिया है। इसके साथ ही एक दल को छोड़ दूसरे दल में जाने का भी सिलसिला शुरू हो गया है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी में रथ यात्राएं भी शुरू हो गयी है, अब देखना यह है कि इन रथ यात्राओं से किस दल को कितना फायदा पहुंचेगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

लखनऊOct 12, 2021 / 03:18 pm

Hariom Dwivedi

लखनऊ. Shivpal Yadav Samajik Privartan Rath Yatra- कांग्रेस की राष्टीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एक ओर जहां उत्तर प्रदेश में पार्टी की स्थिति सुधारने के लिए जी-जान से जुटी हुई हैं, वहीं दूसरी ओर उनके दल के ही दिग्गज नेता उनकी उम्मीदों में पानी फेरते नजर आ रहे हैं। प्रियंका गांधी की भरपूप कोशिशों के बावजूद यूपी में कांग्रेस को लगातार बड़े झटके मिल रहे है। सोमवार को कांग्रेस के पूर्व सांसद और पार्टी राष्ट्रीय सचिव राजाराम पाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर प्रमोद कृष्णम ने शिवपाल को भेंट की गदा।
समाजवादी पार्टी में शामिल होने का एलान किया था। अभी कांग्रेस इस झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि मंगलवार को कांग्रेस के टिकट पर लखनऊ से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम मंगलवार को मथुरा में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव के साथ सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा पर सवार दिखे। इससे पहले प्रमोद कृष्णम ने प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को उनके सम्मान में एक गदा भी भेंट की।
प्रसपा से चुनाव लड़ सकते हैं प्रमोद कृष्णम

जानकारी के अनुसार प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने २०२२ के विधानसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया है, जिसका नतीजा यह है कि प्रसपा के इस एलान का बड़ा असर देखने को भी मिल रहा है। जिसका नतीजा यह है कि मंगलवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की। माना जा रहा है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम प्रसपा के टिकट पर उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव भी लड़ सकते हैं ।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.