कितनी बार कर सकते हैं करेक्शन 1- अगर नाम बदलना हो तो दो बार यह करेक्शन कराया जा सकता है। 2- जन्म तिथि बदलवानी हो तो सिर्फ एक बार ही यह करेक्शन कराया जा सकता है।
3- घर का पता बदलवाने की कोई सीमा नहीं है, क्योंकि लोग घर बदलने या जगह बदलने के बाद इसे बदलवाते है, जो जरूरी भी है।
यह भी पढ़ें
अब केवाईसी के लिए नहीं भटकना पड़ेगा, जल्द शुरू होगी 'वन नेशन वन केवाईसी' स्कीम, ग्राहकों को मिलेगा बड़ा फायदा
4- इसी तरह मोबाइल नंबर भी बदलवाने की कोई सीमा नहीं है। कितनी बार भी करेक्शन कराया जा सकता है। 5- अगर फोटो क्लियर नहीं है या फिर कोई भी वजह, इसे कितनी बार भी सही कराया जा सकता है।
यह भी पढ़ें