scriptआधार कार्ड में कितनी बार बदल सकते हैं जानकारियां, जानें इसका पूरा नियम | Aadhar Update How Many Times You Can Change Information In Aadhar Card | Patrika News

आधार कार्ड में कितनी बार बदल सकते हैं जानकारियां, जानें इसका पूरा नियम

locationलखनऊPublished: Jan 18, 2022 08:24:57 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

आधार कार्ड का इस्तेमाल सरकारी काम से लेकर अस्तपताल तक हर जगह होता है। आज के समय में यह आईडी के तौर पर इस्तेमाल होने वाला सबसे जरूरी कार्ड है। ऐसे में बहुत जरूरी होता है कि आपके आधार कार्ड में दी गई सभी जानकारी सही और सटीक हो।

Aadhar Update How Many Times You Can Change Information In Aadhar Card

Aadhar Update How Many Times You Can Change Information In Aadhar Card

लखनऊ. आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है। आधार कार्ड का इस्तेमाल सरकारी काम से लेकर अस्तपताल तक हर जगह होता है। आज के समय में यह आईडी के तौर पर इस्तेमाल होने वाला सबसे जरूरी कार्ड है। ऐसे में बहुत जरूरी होता है कि आपके आधार कार्ड में दी गई सभी जानकारी सही और सटीक हो। अगर आपको अपने नाम, पता, फिर जन्म तिथि सही करवाना हो, इसके लिए भी अलग प्रक्रिया है। खास बात यह है कि कार्ड में करेक्शन एक बार से ज्यादा बार कराया जा सकता है। आइये जानते हैं कितनी बार आधार कार्ड में जानकारी बदल सकते हैं।
कितनी बार कर सकते हैं करेक्शन

1- अगर नाम बदलना हो तो दो बार यह करेक्शन कराया जा सकता है।

2- जन्म तिथि बदलवानी हो तो सिर्फ एक बार ही यह करेक्शन कराया जा सकता है।
3- घर का पता बदलवाने की कोई सीमा नहीं है, क्योंकि लोग घर बदलने या जगह बदलने के बाद इसे बदलवाते है, जो जरूरी भी है।

यह भी पढ़ें

अब केवाईसी के लिए नहीं भटकना पड़ेगा, जल्द शुरू होगी ‘वन नेशन वन केवाईसी’ स्कीम, ग्राहकों को मिलेगा बड़ा फायदा

4- इसी तरह मोबाइल नंबर भी बदलवाने की कोई सीमा नहीं है। कितनी बार भी करेक्शन कराया जा सकता है।
5- अगर फोटो क्लियर नहीं है या फिर कोई भी वजह, इसे कितनी बार भी सही कराया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

Jeevan Tarun Plan: बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखती है एलआईसी की यह पॉलिसी, मिलता है 26 लाख का बीमा लाभ

6- जन्मतिथि की तरह आधार कार्ड में जेंडर की जानकारी को सिर्फ एक बार बदल सकते हैं। यूआईडीएआई ने 2019 में प्रकाशित सूचना में यह स्पष्ट किया था धारक जेंडर सिर्फ एक बार अपडेट करा सकते हैं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x876c5d
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो