scriptAAP नेता संजय सिंह के निशाने पर बीजेपी, कहा- जातीय विद्वेष से काम कर रही योगी सरकार | aam aadmi party leader sanjay singh targets bjp government | Patrika News

AAP नेता संजय सिंह के निशाने पर बीजेपी, कहा- जातीय विद्वेष से काम कर रही योगी सरकार

locationलखनऊPublished: Nov 27, 2021 05:41:24 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में वंचित, शोषित समाज और गरीब तबके के खिलाफ दरिंदगी, हैवान‍यित और गुंडागर्दी की खुली छूट मिली है

sanjay_singh_1.jpg
लखनऊ. आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में वंचित, शोषित समाज और गरीब तबके के खिलाफ दरिंदगी, हैवान‍यित और गुंडागर्दी की खुली छूट मिली है। 24 नवंबर को प्रयागराज के फाफामऊ में घटी घटना इसका ताजा प्रमाण है। जब भाजपा पूरे देश में संविधान दिवस मनाने की नौटंकी कर रही थी, तब समाज के अंतिम व्‍यक्‍त‍ि को संविधान प्रदत्‍त सम्‍मानपूर्वक जीने के अधिकार का गला घोंटते हुए एक दलित परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्‍या कर दी गई। इसमें दंपति सहित उसका एक मूक-बधिर बेटा और नाबालिग बेटी भी शामिल है। बेटी की हत्‍या से पहले उसके साथ सामूहिक दुष्‍कर्म भी हुआ। यह पूरी घटना योगी सरकार, प्रशासन और पुलिस की लापरवाही का परिणाम है। योगी सरकार जातीय विद्वेष से काम कर रही है।
दिल्ली में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि शुक्रवार को प्रयागराज जाकर दिवंगत के भाई से मिला। उनके भाई के परिवार को 2019 से ही प्रताडि़त किया जा रहा था। तब मारपीट के एक मामले में बड़ी मुश्किल से पीड़ित परिवार की ओर से एफआईआर दर्ज कराई जा सकी थी। इस मामले में दो साल बाद भी अब तक पुलिस ने चार्जशीट नहीं फाइल की। इसी परिवार को 2020 में फिर पीटा गया। सितंबर 2021 में फिर इस परिवार के साथ इसी तरह की घटना घटी। हफ्ता भर गिड़गिड़ाने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 24 नवंबर को घटी वीभत्‍स घटना के पहले तक परिवार न्‍याय की गुहार लगाता रहा और अंतत: नृशंस तरीके से उसे मौत के घाट उतार दिया गया।
https://twitter.com/SanjayAzadSln/status/1464298386232729600?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो