scriptराफेल के मुद्दे पर AAP का हर जिले में प्रदर्शन | Aam aadmi party protest on Rafale deal | Patrika News

राफेल के मुद्दे पर AAP का हर जिले में प्रदर्शन

locationलखनऊPublished: Oct 09, 2018 08:38:08 pm

Submitted by:

Prashant Srivastava

आम आदमी पार्टी ने राफेल डील को लेकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

ggg

राफेल के मुद्दे पर AAP का हर जिले में प्रदर्शन

लखनऊ. आम आदमी पार्टी ने राफेल डील को लेकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। लखनऊ में पार्टी प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह, अवध प्रांत अध्यक्षा ब्रज कुमारी, जिला संगठन अध्यक्ष अजय गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। यूपी प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह ने बयान जारी कर कहा कि रक्षा क्षेत्र में राफेल घोटाला इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला जनता के सामने आया है। केंद्र सरकार ने 126 राफेल की डील को अचानक रद्द कर मात्र 36 राफेल की डील नए सिरे से की जबकि वायु सेना ने 126 राफेल की ही मांग की थी | 126 राफेल में से 108 राफेल भारत की लड़ाकू विमान बनाने का अनुभव रखने वाली कंपनी हिन्दुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड (HAL) में बनने थे जिससे भारत के लोगों को रोजगार मिलता और भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होती।
संजय सिंह के मुताबिक, हिन्दुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड (HAL) ने सुखोई-30 जैसे लड़ाकू विमान बनाये हैं, इस कंपनी के पास 70 साल से विमान बनाने का अनभुव है इसके बाबजूद केंद्र सरकार ने पुरानी प्रक्रिया को निरस्त कर 36 राफेल का टेंडर, विमान बनाने में अनुभवहीन उधोगपति अनिल अंबानी की कंपनी को दे दिया। आपको यह भी बताना चाहते हैं कि पूर्व की डील में एक राफेल की कीमत 540 करोड़ थी, केंद्र सरकार ने उसी राफेल को नई सिरे से 1670 करोड़ में खरीदने की डील कर ली। राफेल के मामले में फ़्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद के बयान आ जाने से राफेल में हुए बहुत बड़े घोटाले को बल मिलता है। उन्होंने मांग की है कि –
1. 540 करोड़ का एक राफेल 1670 करोड़ का क्यों खरीदा ?

2. राफेल का टेंडर, लड़ाकू विमान बनाने का अनुभव रखने वाली कंपनी हिन्दुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड (HAL) के बजाय अनिल अंबानी की अनुभवहीन कंपनी को क्यों दिया गया ?
3. वायु सेना की 126 राफेल की मांग के बाबजूद मात्र 36 राफेल की क्यों डील की गई ?

प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पार्टी की तरफ से सांसद संजय सिंह ने राफेल घोटाले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर दी है जिसमें मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी गठित कर उच्चस्तरीय जाँच कराइ जाए। इस याचिका पर बुधवार को सुनवाई की जाएगी। अवध प्रांत अध्यक्ष ब्रज कुमारी ने बताया कि अवध प्रांत के सभी जिलों में राफेल घोटाले को लेकर सफल प्रदर्शन के साथ ज्ञापन दिया गया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो