scriptAbusive photo of minor girl in Lucknow's Bakshi Talab area goes viral | लखनऊ में नाबालिग लड़की की आपत्तिजनक फोटो वायरल, पुलिस जुटी जांच में | Patrika News

लखनऊ में नाबालिग लड़की की आपत्तिजनक फोटो वायरल, पुलिस जुटी जांच में

locationलखनऊPublished: Nov 02, 2023 04:44:17 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

परिजनों ने कल पुलिस में की थी शिकायत लेकिन थाना प्रभारी घटना से बने अनजान, बख्शी तालाब पुलिस जांच में जुटी।

 आपत्तिजनक फोटो स्टेटस पर लगाया
आपत्तिजनक फोटो स्टेटस पर लगाया
लखनऊ नाबालिग बच्ची के साथ युवक का आपत्तिजनक फ़ोटो वायरल। 13 साल की मासूम बच्ची का कन्हैया नाम के युवक साथ फोटो वायरल। कन्हैया नाम के युवक ने मासूम बच्ची के साथ आपत्तिजनक फोटो स्टेटस पर लगाया। बच्ची का स्टेटस देख परिवार वालों ने बख्शी तालाब पुलिस में की लिखित शिकायत। सूत्रों के अनुसार आरोपी कन्हैया को पुलिस ने लिया हिरासत में , परिजनों ने कल पुलिस में की थी शिकायत लेकिन थाना प्रभारी घटना से बने अनजान, बख्शी तालाब पुलिस जांच में जुटी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.