scriptपीडब्ल्यूडी घोटाले पर आचार्य प्रमोद का सीएम योगी से सवाल, जांच ईडी को कब सौंप रहे हो योगी जी | Acharya Pramod CM Yogi question on PWD scam Yogi ji When order an inquiry to ED | Patrika News

पीडब्ल्यूडी घोटाले पर आचार्य प्रमोद का सीएम योगी से सवाल, जांच ईडी को कब सौंप रहे हो योगी जी

locationलखनऊPublished: Jul 21, 2022 12:47:10 pm

Acharya Pramod krishnan Attack लोक निर्माण विभाग में तबादलों के खेल पर कांग्रेस ने आज जमकर तंज कसा। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल करते हुए कहा कि, पीडब्ल्यूडी की जांच ईडी को कब सौंपेंगे।

acharya_pramod.jpg
लोक निर्माण विभाग में तबादलों के खेल पर कांग्रेस ने आज जमकर तंज कसा। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल करते हुए कहा कि, पीडब्ल्यूडी की जांच ईडी को कब सौंपेंगे। लोकनिर्माण विभाग में तबादलों के खेल में ओएसडी अनिल पांडेय को हटाए जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभाग अध्यक्ष मनोज गुप्ता और प्रमुख अभियंता नियोजन एवं प्रकल्प राकेश सक्सेना व वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर शैलेंद्र यादव को निलंबित कर दिया है। इसके बाद से यूपी मामला गरमा गया। विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने अपनी नाराजगी दिखाई।
ईडी को कब सौंप रहे हो योगी जी जांच

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गुरुवार को अपने ट्विट के जरिए भाजपा और सीएम योगी पर निशाना साधते हुए लिखा कि, पीडब्ल्यूडी घोटाले की जांच “ईडी” को कब सौंप रहे हो योगी जी, दो चार “बाबुओं” को बलि का बकरा बना कर लीपापोती करने का पाप मत कीजियेगा। करोड़ों रुपए आपके नाम पर लिए गए हैं,आख़िर ये उगाही किसके इशारे पर हो रही थी। योग निद्रा से जागिये प्रभु, जनता आपको “ईमानदार” समझती है।
यह भी पढ़ें – लाली मुर्गा मर गया पूरा गांव रोया, मालिक ने तेरहवीं में 500 को कराया भोज जानें

https://twitter.com/myogiadityanath?ref_src=twsrc%5Etfw
कोई खुदा नहीं बन सकता

प्रवर्तन निदेशालय आज कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ करेगी। ईडी सोनिया गांधी से पूछताछ शुरू करेगा इस मामले में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक अन्य ट्विट के जरिए भाजपा सरकार को कटघरे में रखते हुए कहाकि, इज़्ज़त और ज़िल्लत परमात्मा के हाथ में है, ईडी और सीबीआई के ज़रिये कोई “खुदा” नहीं बन सकता।
यह भी पढ़ें – Mausam Vibhag alert : मौसम विभाग का पूरे यूपी में चार दिन झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें कब से शुरू होगी बारिश

https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%B8%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%AF_%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%B8_%E0%A4%B8%E0%A5%8B%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE_%E0%A4%97%E0%A4%BE%E0%A4%81%E0%A4%A7%E0%A5%80?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो