वहीं गोरखपुर के मुख्य अभियंता एके सिंह समेत अलीगढ़, बांदा, औरैया, सहारनपुर तथा प्रयागराज जिलों के चीफ इंजीनियरों को गलत बिलिंग और कम राजस्व वसूली पर फटकार लगाई। एसीएस अवनीश अवस्थी ने यूपी में बिजली विभाग की बिलिंग एजेंसियों को बिल की खराबी और खराब परफॉर्मेंस एजेंसी ‘क्वेस’को नोटिस दी गई। एमडी पूर्वांचल को बिजली विभाग की एजेंसी 'क्वेस एवं स्टार्लिन' में खराब परफारमेंस पर फटकार लगाई।
31 जुलाई अंतिम तिथि फिर होगी कड़ी कार्यवाई
31 जुलाई अंतिम तिथि फिर होगी कड़ी कार्यवाई
उत्तर प्रदेश सरकार में गृह विभाग, ऊर्जा और अतिरिक्त ऊर्जा विभाग के अपर मुख्यसचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि, यदि किसी भी घर में गलत बिल जाता है तो उसकी ज़िम्मेदारी सीधे क्षेत्रीय अधिकारियों की होगी।
हर जिले में शत प्रतिशत वसूली का लक्ष्य रखा गया है। इसमें बिजली आपूर्ति के सापेक्ष ही राजस्व वसूली भी होनी चाहिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी। 31 जुलाई 2022 तक शत-प्रतिशत बिलिंग एवं राजस्व वसूली करते हुए सभी लक्ष्यों को पूरा करना होगा।