scriptयूपी के अनुदानित स्कूलों में बड़ा हेरफेर, कागजों पर दिए शिक्षक व छात्रों के आंकड़े निकले झूठे | Action after seeing conditions of UP primary schools | Patrika News

यूपी के अनुदानित स्कूलों में बड़ा हेरफेर, कागजों पर दिए शिक्षक व छात्रों के आंकड़े निकले झूठे

locationलखनऊPublished: Nov 20, 2018 12:51:54 pm

Submitted by:

Prashant Srivastava

सूबे की शिक्षा व्यवस्था का हाल क्या है ये इससे समझा सकता है कि एक तरफ शिक्षकों की कमी है तो दूसरी तरफ प्रदेश के अनुदानित स्कूलों का ये हाल है कि 16 बच्चों को पढ़ाने के लिए चार-चार शिक्षकों की नियुक्ति की गई है।

gg

यूपी के अनुदानित स्कूलों में बड़ा हेरफेर, कागजों पर दिए शिक्षक व छात्रों के आंकड़े निकले झूठे

लखनऊ. सूबे की शिक्षा व्यवस्था का हाल क्या है ये इससे समझा सकता है कि एक तरफ शिक्षकों की कमी है तो दूसरी तरफ प्रदेश के अनुदानित स्कूलों का ये हाल है कि 16 बच्चों को पढ़ाने के लिए चार-चार शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। दरअसल बीएसए की जांच में सामने आया है कि शिक्षा विभाग के कई अनुदानित स्कूलों में हर महीने करोड़ों रुपये के सरकारी खजाने का चून लगाया जा रहा है। लखनऊ के बीएसए राजधानी में 41 अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल हैं। 1 मई से 4 नवंबर के बीच जनशक्ति निर्धारण के मामले में औचक निरीक्षण किया गया था. कई स्कूल ऐसे थे जहां रजिस्टर्ड के सापेक्ष छात्र संख्या काफी कम मिली. जबकि स्कूलों में स्वीकृत पदों के सापेक्ष टीचर हैं। विद्यालय में आरटीई के मानक के अनुसार छात्र एवं शिक्षक का अनुपात 33 अनुपात 1 है। 14 स्कूलों के शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है।
जानें क्या आया सामने

राजधानी के अनुदानित स्कूलों की जांच शुरू हुई तो सामने आया कि किसी स्कूल में सिर्फ 11 या 16 बच्चों को पढ़ाने के लिए 4-4 शिक्षक हैं तो किसी में 28 छात्रों के लिए 6 शिक्षक. इन स्कूलों में नियुक्त शिक्षकों, लिपिक और बाबूओं के वेतन भुगतान के नाम पर हर महीने लाखों रुपये सरकारी धन से खर्च किए जा रहे हैं।इतना ही नहीं जांच में यह भी सामने आया कि कुछ स्कूलों में जितने छात्र पंजीकृत दिखाए गए निरीक्षण के समय उसके सिर्फ 10 परसेंट ही स्कूल में मिले. लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग की टीम जब आलमबाग के दी मॉडल गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल पहुंची तो बताया गया कि उनके यहां 224 छात्राएं पंजीकृत हैं. लेकिन मौके पर सिर्फ 24 छात्राएं ही पढ़ती मिलीं।
मिड डे मील में बड़ा घोटाला

शिक्षक व छात्रों के अलावा मिड डे मील को लेकर भी गड़बड़ी का शक होने पर बेसिक शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों में बांटे जा रहे मिड डे मील के ऑनलाइन डाटा को पंजीकृत स्टूडेंट्स की संख्या से मिलाया तो पता चला कि इसमें भी बड़ा घोटाला चल रहा हैष राजधानी के चौक के दिगम्बर जैन गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल में सिर्फ 32 छात्राएं पंजीकृत हैं. निरीक्षण के दिन यहां सिर्फ 25 छात्राएं मिली, लेकिन इसी दिन इस स्कूल में 78 छात्राओं को मिड डे मील बांटने की जानकारी दी गई।इसी तरह चौपटिया के काजमैन गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल में 187 छात्राएं पंजीकृत हैं, इसमें भी निरीक्षण के समय सिर्फ 135 ही मौके पर मिली। स्कूल ने 391 छात्राओं को मिड डे मील बांटने की एंट्री की थी. इससे भी साफ जाहिर है कि कैसे इन स्कूलों में मिड डे मील बांटने के नाम पर भी बड़ा खेल चल रहा है।
जानें आंकड़ों के लिहाज से

– सूबे में करीब 3 हजार अनुदानित स्कूलों की जांच के आदेश
– लखनऊ के 41 अनुदानित स्कूलों की जांच पूरी
– जांच में गड़बड़ी मिलने पर 14 स्कूलों के शिक्षकों का रोका गया वेतन
ये स्कूल आए शक के घेरे में

– दि मॉडल गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल: 224 छात्राएं पंजीकृत लेकिन निरीक्षण में मिले सिर्फ 24, 4 शिक्षक तैनात
– कमल जूनियर हाईस्कूल: 11 छात्राएं पंजीकृत, निरीक्षण में मिले सिर्फ 7, 4 शिक्षक तैनात
– सोशल सर्विस कन्या जूनियर हाईस्कूल: 16 छात्राएं पंजीकृत, निरीक्षण में मिली 5, 4 शिक्षक तैनात
– लक्ष्मी महिला विद्यापीठ जूनियर हाईस्कूल: 18 छात्राएं पंजीकृत, निरीक्षण में मिली 10, 4 शिक्षक तैनात
– एक आना फंड जूनियर हाईस्कूल: 28 विद्यार्थी पंजीकृत, निरीक्षण में मिले 21, 6 शिक्षक तैनात
– दादा ठाकुरदास गुलोमल जूनियर हाईस्कूल: 21 विद्यार्थी पंजीकृत, निरीक्षण में मिले 6, 4 शिक्षक तैनात
– राधा कमल मुखर्जी जूनियर हाईस्कूल: 28 विद्यार्थी पंजीकृत, निरीक्षण में मिले 17, 4 शिक्षक तैनात
– ब्रह्मावती देवी कन्या जूनियर हाईस्कूल: 43 छात्राएं पंजीकृत, निरीक्षण में मिले 34, 4 शिक्षक तैनात
– शिवप्रसाद बिंद्राप्रसाद जूनियर हाईस्कूल: 47 विद्यार्थी पंजीकृत, निरीक्षण में मिले 25, 4 शिक्षक तैनात
– महात्मा गांधी गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल: 37 छात्राएं पंजीकृत, निरीक्षण में मिली 22, 5 शिक्षक तैनात
– मालती आदर्श बालिका विद्यालय: 43 छात्राएं पंजीकृत, निरीक्षण में मिली सिर्फ 15, 5 शिक्षक तैनात
– लाल बहादुर शास्त्री स्मारक बालिका जूनियर हाईस्कूल: 53 छात्राएं पंजीकृत, निरीक्षण में मिली सिर्फ 19, 4 शिक्षक तैनात
– लाला भिखारी लाल लक्ष्मी देवी कन्या शिक्षा संस्थान: 47 छात्राएं पंजीकृत, निरीक्षण में मिली सिर्फ 27, 4 शिक्षक तैनात
– राष्ट्रीय बालिका विद्यालय जूनियर हाईस्कूल: 42 छात्राएं पंजीकृत, निरीक्षण में मिली 18, 5 शिक्षक तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो