scriptधान खरीद मे अनियमितता बरतने पर कुल 1084 अधिकारियों, कर्मचारियों के विरुद्ध हुई कड़ी कार्यवाही | action against more than 1000 officers and emplyees for grain | Patrika News

धान खरीद मे अनियमितता बरतने पर कुल 1084 अधिकारियों, कर्मचारियों के विरुद्ध हुई कड़ी कार्यवाही

locationलखनऊPublished: Dec 21, 2017 08:20:13 pm

Submitted by:

Anil Ankur

लापरवाही पाये जाने पर 18 अधिकारियों, कर्मचारियों को किया गया निलम्बित
 

grains  purchage

grains purchage

2 आर.एफ.सी. सहित 64 अधिकारियां कर्मचारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि

22 कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरु

574 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस एवं 402 कर्मचारियों को चेतावनी निर्गत

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने धान क्रय योजना में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की है। इसके तहत 02 सम्भागीय खाद्य नियंत्रकों श्री श्रीकान्त मिश्र, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, लखनऊ, श्री सीवेन्द्र कुमार सिंह, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, बरेली, श्री अशोक कुमार पाल, सं0खा0वि0अ0, बरेली, श्री संजीव कुमार, क्षेत्र प्रबन्धक, पीसीएफ, कानपुर मण्डल, सन्तोष कुमार यादव, जिखाविअ, कानपुर नगर, शिशिर कुमार, जिखाविअ, कानपुर देहात, श्री सन्तोष कुमार द्विवेदी, ,हरदोई एवं श्री समरेन्द्र प्रताप सिंह,कन्नौज सहित कुल 64 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी। यह जानकारी खाद्य एवं रसद की प्रमुख सचिव श्रमती निवेदिता शुक्ला वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि साथ ही 18 कर्मचारियों व अधिकारियों को निलम्बित किया गया, जिसमें श्री अरूण कुमार, जिला प्रबन्धक, पीसीएफ, बलरामपुर, विजय शंकर कुशवाहा, जिला प्रबन्धक, PCF बलिया, राम सिंह, जिला प्रबन्धक, बांदा, श्रीमती विजेयता सिंह, सम्भल, आलोक रंजन प्रियदर्शी, केन्द्र प्रभारी, हरदोई तृतीय, अभिनव श्रीवास्तव, केन्द्र प्रभारी बिल्हौर, कानपुर नगर, सुनील बाजपेयी, केन्द्र प्रभारी, शाहजहांपुर, शशि बिन्दु कुमार, केन्द्र प्रभारी, आजमगढ़ सम्मिलित हैं।

प्रमुख सचिव ने बताया कि 22 कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की गयी, जिसमें रूपेश कुमार ंिसंह, , शाहजहांपुर, श्रीमती पल्लवी, केन्द्र प्रभारी, हरदोई, इन्द्रजीत सिंह, केन्द्र प्रभारी, हरदोई, श्रीमती गुरमीत कौर बग्गा, केन्द्र प्रभारी, हरदोई, अंकित मिश्र, केन्द्र प्रभारी, लखीमपुर खीरी, मंजीत सिंह, केन्द्र प्रभारी, शाहजहांपुर, मुकेश वर्मा, केन्द्र प्रभारी, पीलीभीत, कुलदीप सिंह, केन्द्र प्रभारी, बरेली, प्रशान्त सक्सेना, केन्द्र प्रभारी, डिबडिबा, रामपुर व श्रीमती मीना कन्नौजिया, केन्द्र प्रभारी, इटावा सम्मिलित हैं। किसानों से धान क्रय में लापरवाही बरतने वाले 574 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया व 402 कर्मचारियों को चेतावनी निर्गत की गयी।

श्रीमती निवेदिता शुक्ला वर्मा ने बताया कि 02 राइस मिलर के विरूद्ध जनपद शाहजहांपुर में अनाधिकृत धान व चावल का स्टाक रखने, 1 राइस मिलर के विरूद्ध पीलीभीत में बिचैलियों के माध्यम से धान क्रय करने, 1 ठेकेदार के विरूद्ध जनपद पीलीभीत में धान क्रय में अनियमितता बरतने व 4 केन्द्र प्रभारी जिसमें जनपद कानपुर नगर में फर्जी धान खरीद करने, पीलीभीत में धान क्रय में अनियमितता बरतने व हरदोई मंे धान क्रय में लापरवाही व अनियमितता, इस प्रकार कुल 8 के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार किसानों के हितों के प्रति अति संवेदनशील है। उनसे सम्बंधित किसी भी योजना में लापरवाही या अनियमितता बरतने पर राज्य सरकार कठोर कार्रवाई करने में कतई नहीं हिचकेगी।
प्रमुख सचिव ने बताया कि 2 से 15 दिसम्बर 2017 के मध्य जिला प्रशासन के सहयोग से विशेष अभियान चलाकर धान क्रय कराया गया। धान की खरीद में तेजी लाने के लिए जनपदों में किसान जागरूकता एवं किसान गोष्ठी का आयोजन, किसान पाठशाला, किसान चैपाल का आयोजन कराया गया। इस विशेष अभियान की अवधि में 93,217 कृषकों से 7.68 लाख मी0टन धान क्रय किया गया, जो कि कुल लक्ष्य का 15.36 प्रतिशत है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो