script

प्रदूषण फैलाने वालों को नगर निगम का नोटिस, पढ़िए पूरी खबर

locationलखनऊPublished: Dec 07, 2021 04:50:21 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

जल निगम रोड बालागंज व दुबग्गा बाई पास के आस-पास मार्गों से लगभग 17 मलवा का उठान कर नोटिस जारी करते हुए 2,000 जुर्माने की वसूली करायी गयी। सेक्टर-7 विकास नगर, सेक्टर-5 विकास नगर, सेक्टर-6 विकास नगर से लगभग 8.50 मलवा का उठान करवाया गया। जोन-8 क्षेत्रांतर्गत कल्याण मण्डप, सेक्टर-पी0 के पास से लगभग 5 मलवा का उठान करवाया गया।

प्रदूषण फैलाने वालों को नगर निगम का नोटिस, पढ़िए पूरी खबर

प्रदूषण फैलाने वालों को नगर निगम का नोटिस, पढ़िए पूरी खबर

लखनऊ। वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा शहर में जल छिड़कांव के साथ साथ सड़कों में फैला मलवा हटाने तथा मलवा फैलाने वालों को नोटिस और जुर्माना वसूली जारी है। आज शहर में सौ टन से अधिक मलवा हटाते हुए तन हजार रूपये जुर्माना तथा मलवा फैलाने वालों को नोटिस जारी किए गए। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में रिसालदार पार्क, दयानिधान पार्क, विधान सभा गेट संख्या-8, गौतम पल्ली, नगर निगम कंट्रोल रूम के आस-पास मार्गों से मोतीनगर चौराहा महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के सामने, ब्लन्ट स्क्वायर के पास, ऐशबाग पुल के नीचे, राजेन्द्र नगर टीवी हाॅस्पिटल के सामने, रकाबगंज सब्जी मण्डी किराना बाजार वाली गली से लगभग 19.20 टन मलवा का उठान कराते हुए एवं भवन स्वामियों के विरूद्ध नोटिस जारी कराते हुए 1,000जुर्माने की वसूली करायी गयी।
डाॅ.सुशीला तिवारी मार्ग महानगर, रामस्नेही घाट चन्द्रलोक अलीगंज, मंदिर मार्ग महानगर, ऑफिसर काॅलोनी निराला नगर से लगभग 31.20 टन चिनहट तिराहा, कमता, विजय खण्ड, गोमती नगर, एल्डिको ग्रीन, जुगौली व विश्वास खण्ड से लगभग 24.00 टन मलवा को मार्गों से हटवाने की कार्यवाही करायी गयी। आनंद नगर में सीएमएस स्कूल के आस-पास लगभग 03 टन, बकरा मण्डी चैक, जल निगम रोड बालागंज व दुबग्गा बाई पास के आस-पास मार्गों से लगभग 17 मलवा का उठान कर नोटिस जारी करते हुए 2,000 जुर्माने की वसूली करायी गयी। सेक्टर-7 विकास नगर, सेक्टर-5 विकास नगर, सेक्टर-6 विकास नगर से लगभग 8.50 मलवा का उठान करवाया गया। जोन-8 क्षेत्रांतर्गत कल्याण मण्डप, सेक्टर-पी0 के पास से लगभग 05 मलवा का उठान करवाया गया।
लखनऊ में बढ़ रहे वायु प्रदूषण, स्मोग के दृष्टिगत नगर निगम द्वारा वायु की गुणवत्ता सुधार के लिए प्रदूषण नियंत्राण के लिए वृहद अभियान के अन्तर्गत टेढ़ी पुलिया, बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय, चारबाग, तालकटोरा, पुरनिया, कैसरबाग, हजरतगंज, तुलसीदास मार्ग, लक्ष्मण गौसाला, आईटी चौराहा , तेजीखेड़ा, मीना बेकरी रोड विकास नगर, राणा प्रताप मार्ग हीवेट रोड, बाला कदर रोड, शिवाजी मार्ग, नाका हिंडोला, टिकैटगंज, अमीनाबाद, इंजीनियरिंग काॅलेज, सुंदरबाग, घसीयारी मण्डी भुलभुलैया, हुसड़िया चौराहा , विकास नगर टैंकरों के माध्यम से जल छिडकांव किया गया।
मेडिकल काॅलेज, घण्टाघर, शहीदपथ आकांक्षा परिसर, महात्मागांधी मार्ग अर्जुनगंज, गोमती नगर, मकबूलगंज, कुकरैल पिकनिक स्पाॅट, नरपतखेड़ा, विधान सभा रोड, इंदिरागांधी प्रतिष्ठान, मोहान रोड, पाॅलिटेक्निक चैराहा बीबीडी इत्यादि मार्गोंध्क्षेत्रों में स्प्रिकलिंग मैकेनिकल रोड स्वीपिंग तथा टैंकरों के माध्यम से पानी का छिड़काव कराया गया। इस कार्य के लिए सभी 8 जोेन में वाटर स्प्रिकलिंग मशीन, मैकेनिकल सेटिंग एवं वाटर टैंकरों से छिड़काव कराते हुए एआईक्यू लेवल कम किए जाने का प्रयास किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो