scriptAction plan will be prepared soon for adoption of Anganwadi center | सरकारी अधिकारियों को एक-एक आंगनबाड़ी केंद्र गोद लेने के लिए करें प्रेरित- सीएम योगी | Patrika News

सरकारी अधिकारियों को एक-एक आंगनबाड़ी केंद्र गोद लेने के लिए करें प्रेरित- सीएम योगी

locationलखनऊPublished: Dec 22, 2021 10:42:37 pm

Submitted by:

Vivek Srivastava

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बुधवार को उच्‍चस्‍तरीय बैठक में कहा कि प्रदेश में बेसिक शिक्षा स्‍कूलों के कायाकल्‍प अभियान की सफलता में जनसहयोग का बड़ा महत्व रहा है। ऐसे में उन्‍होंने अधिकारियों से आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने के लिए लोगों का आह्वान किया जाने की बात कही।

cm_yogi_1.jpg
लखनऊ. प्रदेश सरकार बच्चों का भविष्‍य को बेहतर बनाने के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। संकल्प पत्र में योगी सरकार ने जनता से जो वादा किया था उसे पूरा करते हुए प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है। जिसका परिणाम है कि आज प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय कॉन्‍वेंट स्कूलों को मात दे रहे हैं। योगी सरकार ने प्राथमिक स्कूलों का कायाकल्‍प कम समय में तेजी से किया है। निजी स्कूलों की तरह यहां पर बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। साथ ही बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास रूम, खेलने के लिए मैदान, लाइब्रेरी व बेहतर कक्षाओं के साथ हर तरह की सुविधा छात्रों की दी जा रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.