सतीश कौशिक की मौत से कुछ घंटे पहले की तस्वीरें, इंडस्ट्री को यकीन करना हो रहा मुश्किल, CM योगी ने भी जताया दुख
लखनऊPublished: Mar 09, 2023 11:57:19 am
Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक ने कॉमेडी के जरिए फिल्मों में अपनी पहचान बनाई तो आम जिंदगी में भी वो हंसमुख इंसान थे। सबको हंसाने वाला अचानक सबको रुला गया।


सतीश कौशिश (काले चश्मे में) साथ में महिला चौधरी और जावेद अख्तर(दायें)
एक्टर सतीश कौशिक की मौत से फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ राजनीति से जुड़े लोग भी सदमे में हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सतीश कौशिक के निधन पर दुख जताते हुए कहा है कि उनके जाना फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।