उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी को लेकर बोले अभिनेता शेखर सुमन
उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनने से अभिनय में रुचि रखने वाले लोगों को काफी लाभ पहुंचेगा- अभिनेता शेखर सुमन

लखनऊ ,फिल्मों से लेकर टीवी सीरियल के जरिए अपनी पहचान बना चुके शेखर सुमन जिन्होंने एक कॉमेडी शो को जज भी किया और मीडिया से लेकर राजनीति के भी जानकार रहे आज लखनऊ पहुंचे. उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनने से उत्तर भारत और बिहार के अभिनय में रुचि रखने वाले लोगों को काफी लाभ पहुंचेगा ।
भातखंडे के एक म्यूज़िकल कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे. वहीं पर उन्होंने साफ़ तौर पे किसानों के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि इस मुद्दे को अब ख़त्म हो जाना चाहिए क्योंकि किसान हमारा अन्नदाता है और जो जय जवान जय किसान का नारा दिया गया था वो अमर रहना चाहिए।
वहीं पर उन्होंने सुशांत केस मामले को लेकर कहा कि उसमें अभी न्याय नहीं मिला है. फ़िल्म सिटी को लेकर उन्होंने CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ करी और उन्होंने कहा ऐसे में उन कलाकारों को भी मौक़ा मिलेगा जो मुंबई नहीं पहुँच पाते थे और उनके सपने टूट जाया करते थे।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज