उन्होंने कहा कि आदेश जारी होने के बाद लोगों ने स्वेच्छा से मंदिरों और मस्जिद परिसर से लाउडस्पीकर हटाए हैं । लोगों ने आपसी सहयोग और सौहार्द की भावना के साथ मंदिर और मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे हैं । ACS ने कहा कि लाउडस्पीकर को लेकर सरकारी फरमान जारी होने के बाद धर्म गुरुओं ने आगे आकर अपील सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की जिसका असर हुआ ।
वहीं ईद की नमाज को लेकर बोलते हुए ACS अवनीश अवस्थी ने कहा कि आज जुमे की नमाज है और धर्म गुरुओं ने प्रशासन का सहयोग किया है । सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ी जा रही है और धर्म गुरुओं के सहयोग से अब ईद के दिन भी सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी । त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर कार्रवाई हो रही है और माफिया-गुंडों पर कार्रवाई जारी रहेगी ।
इसे भी पढ़े: बिजली का संकट ऊर्जा मन्त्रालय दोषी: आराधना मिश्रा इसे भी पढ़े: Ramadan : लखनऊ में 'अलविदा नमाज' को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा इसे भी पढ़े: पुलिस मुठभेड़ में चार अपराधी घायल