scriptअपर मुख्य सचिव गृह-सूचना अवनीश अवस्थी ने दिया यह बयान,रहे सतर्क | Additional Chief Secretary Home Information Avneesh Awasthi statement | Patrika News

अपर मुख्य सचिव गृह-सूचना अवनीश अवस्थी ने दिया यह बयान,रहे सतर्क

locationलखनऊPublished: Apr 10, 2020 08:50:33 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

इन इलाकों में काफी तेजी से प्रगति हुई है कोविड-19 से प्रभावित संदिग्धों की जांच के लिए भी निर्देश दिया गया है।

अपर मुख्य सचिव गृह-सूचना अवनीश अवस्थी ने दिया यह बयान,रहे सतर्क

अपर मुख्य सचिव गृह-सूचना अवनीश अवस्थी ने दिया यह बयान,रहे सतर्क

लखनऊ , अपर मुख्य सचिव गृह-सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया की मुख्यमंत्री ने आज जो बैठक की है उसमें कोविड-19 के सील इलाकों पर चर्चा की इसके तहत 13208 एफ आई आर दर्ज की गई है 188 के तहत 42 हजार 359 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ईसी एक्ट में भी कार्रवाई की जा रही है अब तक पांच करोड़ 87 लाख चालान के रूप में जमा कराया जा चुका है मुख्यमंत्री ने जो आज हॉटस्पॉट इलाकों का रिव्यू किया है इन इलाकों में काफी तेजी से प्रगति हुई है कोविड-19 से प्रभावित संदिग्धों की जांच के लिए भी निर्देश दिया गया है।
नोएडा सहारनपुर और ग्रेटर नोएडा में जांच केंद्र जरूर बना लिया जाए हर जनपद में टेस्टिंग शुरु कर दी जाए आयुष विभाग द्वारा नया ऐप बनाया जाए जिससे राहत और बचाव जागरूकता पहले जो लोग 14 दिन के क्वॉरेंटाइन को पूरा कर चुके हैं उन्हें होम कोरनटाइन में भेज दिया जाए जिन इलाकों में बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है उन पर सख्ती से इसका पालन कराने के निर्देश दिए हैं इस मास के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपके विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है। हम मीडिया से अपील करते हैं कि वह सभी लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें।प्रदेश में 50 लाख लीटर दूध उत्पादन हुआ है इस बार 33 लाख लीटर दूध वितरित किया गया तीन करोड़ पचास लाख 99 लाख 975 में से दो करोड़ 75 लाख 69 हजार 119 राशन कार्डों राशन का वितरण किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो