scriptखाद्यान्न वितरण में किसी भी तरह की कोताही न हों : अवनीश अवस्थी | Additional Principal Secretary Home Avnish Awasthi | Patrika News

खाद्यान्न वितरण में किसी भी तरह की कोताही न हों : अवनीश अवस्थी

locationलखनऊPublished: Apr 02, 2020 08:53:18 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

30 हजार 3 सौ गेहू का वितरण और 52 हजार 61 टन राशन वितरण कर दिया गया है।

खाद्यान्न वितरण में किसी भी तरह की कोताही न हों : अवनीश अवस्थी

खाद्यान्न वितरण में किसी भी तरह की कोताही न हों : अवनीश अवस्थी

लखनऊ , लोकभवन में उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी को लेकर अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ,प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन एडीजी एलओ पीवी रामा शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद।अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी सीएम योगी ने लॉक डाउन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की जिले स्तर की सीमाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए हर जिले मे आज राशन बाँटा जा रहा है सीएम ने निर्देश दिया है की 5 लोग से ज्यादा इक्ट्ठा न हो यूपी में 18 लाख 15 हजार 645 कार्ड पर वितरण किया है 30 हजार 3 सौ गेहू का वितरण और 52 हजार 61 टन राशन वितरण कर दिया गया है।
60 प्रतिशत फ्री कार्डों का वितरण कर दिया गया है सीएम ने मंडियों में भी गेहू खरीद को लेकर तैयारी का आदेश दिया है प्रदेश में कर्मचारियों की वेतन की कटौती नही की गई है यूपी में 6594 लॉक डाउन का उलंघन लोगो पर एफआईआर की गई। यूपी में 54 कालाबाजारी एफआईआर और 5261 चेक पोस्ट बनाये गए कुछ भर वाहन सवारियों के ले जा रहे है उन पर भी कार्यवाई होगी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से भी फागिंग की व्यवस्था की जा रही है कल से इसकी प्रक्रिया शुरू होगी।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गेहूं के केंद्रों में भी गेहूं खरीदना शुरू कर दिया जाएगा।
प्रत्येक सरकारी कर्मचारी की वेतन उनके खातों में पहुंच जाए उत्तर प्रदेश में किसी भी व्यक्ति की कटौती राज्य सरकार नहीं कर रही है।प्राइवेट एजेंसियों को जब सरकार वेतन वितरित करने को कह रही है तो उत्तर प्रदेश सरकार भी अपने राज्य कर्मचारियों की तनख्वाह समय पर देगी और कटौती नहीं करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो