कोतवाल व मौसी समेत 6 पर केस दर्ज एसपी निखिल पाठक से शिकायत पर कोतवाल और मौसी समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। शहर के पाली थाना क्षेत्र की एक महिला ने एसपी से शिकायत की थी। उसकी नाबालिग बेटी को पाली के चार लोग 22 अप्रैल को बहला फुसलाकर भोपाल ले गए थे।
रेलवे स्टेशन के पास 3 दिन तक रखा उसके बाद उसे रेलवे स्टेशन के पास तीन दिन तक छिपाकर रखा और दुष्कर्म किया। इसके बाद 26 अप्रैल को चारों लड़की को वापस लाए और थाना पाली में छोड़ कर भाग गए। जानकारी के अनुसार पाली थाने की पुलिस ने लड़की को उसकी मौसी के पास पहुंचा दिया।
थाने में एक बार फिर हुआ रेप लेकिन मौसी ने उसे ककड़ारी गांव भेज दिया, जहां दुराचार करने वाले एक युवक की बहन रहती है। 27 अप्रेल को पुलिस ने लड़की के बयान बदर्ज करने के लिए बुलाया था। बयान दर्ज होने के बाद मौसी ने उसे इंस्पेक्टर के कमरे में ले गई जहां उसके साथ एक बार फिर दुष्कर्म हुआ। एसएचओ ने रेप करने के बाद उसे फिर मौसी को सौंप दिया।
एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ केस 30 अप्रेल को नाबालिग को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया। जहां काउंसलिंग में उसने सारी घटना बताई। उसके बाद महिला की शिकायत पर एसपी निखिल पाठक ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। उन्होंने बताया कि एक नाबालिग ने 22 अप्रेल को चार लड़कों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। जब उसे थाने लाया गया तो एसएचओ ने उसके साथ भी दुष्कर्म किया।
इन पर दर्ज हुआ मुकदमा चन्दन, राजभान, हरिशंकर, महेन्द्र चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक पाली तिलकधारी सरोज व मौसी गुलाबबाई के खिलाफ अपहरण, गैगरेप, साजिश आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।