script900 पीएसी जवानों के प्रमोशन पर गैरजिम्मेदार निर्णय लेने पर एडीजी पीयूष आनंद हटाए गए | ADG Piyush Anand removed on irresponsible decision promotion pac jawan | Patrika News

900 पीएसी जवानों के प्रमोशन पर गैरजिम्मेदार निर्णय लेने पर एडीजी पीयूष आनंद हटाए गए

locationलखनऊPublished: Oct 10, 2020 04:21:02 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

पीएसी के 900 जवानों को प्रमोशन न देने के गैरजिम्मेदाराना निर्णय लेने वाले आईपीएस अफसर पीयूष आनंद को यूपी पुलिस के स्थापना पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह पर एडीजी संजय सिंघल को यूपी पुलिस स्थापना पद पर तैनात किया गया है।

900 पीएसी जवानों के प्रमोशन पर गैरजिम्मेदार निर्णय लेने पर एडीजी पीयूष आनंद हटाए गए

900 पीएसी जवानों के प्रमोशन पर गैरजिम्मेदार निर्णय लेने पर एडीजी पीयूष आनंद हटाए गए

लखनऊ. पीएसी के 900 जवानों को प्रमोशन न देने के गैरजिम्मेदाराना निर्णय लेने वाले आईपीएस अफसर पीयूष आनंद को यूपी पुलिस के स्थापना पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह पर एडीजी संजय सिंघल को यूपी पुलिस स्थापना पद पर तैनात किया गया है। बता दें कि 26 सितंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसर के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। सीएम योगी ने राज्य में पीएसी के 900 जवानों के प्रमोशन पर गैरजिम्मेदार निर्णय लेने के फैसले पर नाराजगी जताई थी। सीएम ने कहा था कि प्रमोशन की फाइल बिना शासन के संज्ञान में लाए उस पर खुद से फैसला लेने वाले अधिकारियों के खिलाफ जांच कराकर सख्त एक्शन लिया जाए। सीएम ने डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी को सभी जवानों को प्रमोशन न देने और इसमें शामिल जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
900 पीएसी जवानों के प्रमोशन पर गैरजिम्मेदार निर्णय लेने पर एडीजी पीयूष आनंद हटाए गए
यह था पूरा मामला

पीएसी से नागरिक पुलिस में आए जवानों को प्रमोशन मांगने पर उन्हें मूल काडर पीएसी में भेजने का मामला सामने आया था। ऐसे 896 पुलिसकर्मियों को डिमोट करते हुए वापस किया गया है जबकि 22 आरक्षियों को कॉन्‍स्‍टेबल के ही पद पर वापस भेजा गया। दरअसल, 2008 से पूर्व पीएसी जवानों को सिविल पुलिस में स्थानांतरण हो जाया करता था। इसके तहत कुल 932 पुलिसकर्मी पीएसी से सिविल पुलिस में आए। उनमें 890 कॉस्टेबल्स को हेड कांस्टेबल के पद पर प्रमोट किया गया, जबकि छह को सब इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नति मिली। 22 कांस्टेबल के पद पर ही रहे और 14 की मृत्यु हो गई।
लेकिन इसके बारे में कहा गया कि आर्म्स पुलिस से सिविल पुलिस में पीएसी के 890 हेड कॉन्सटेबल का प्रमोशन नियम के विरुद्ध किया गया है। प्रमोशन को लेकर इस संबंध में पीएसी के 1998 बैच के कॉन्सटेबल जितेंद्र कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इसमें कहा गया था कि उनके बैच के तीन साथियों सुनील कुमार यादव, दिनेश कुमार चौहान और देव कुमार सिंह का सिविल पुलिस में प्रमोशन किया गया, जबकि जितेंद्र का प्रमोशन नहीं हुआ। इस पर अदालत ने डीजीपी मुख्यालय से जवाब मांगा। वहीं, पीएसी जवानों को प्रमोशन ना देने के गैरिजिम्मेदार निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद नाराजगी जाहिर कर अधिकारियों को फटकार लगाई थी। साथ ही उन्होंने पीएसी जवानों को तत्काल प्रमोशन देने के आदेश जारी किए थे।
हाईकोर्ट ने रद्द किया था ट्रांसफर

डीजीपी मुख्यालय की ओर से इस स्थानांतरण के आदेश को ही गलत बता दिया गया। डीजीपी मुख्यालय की ओर से कहा गया कि पीएसी व सिविल पुलिस दो अलग-अलग सुरक्षा बल हैं। पूर्व में पीएसी से कुछ लोगों की ड्यूटी सिविल पुलिस में लगाई गई थी, जिसे काडर ट्रांसफर नहीं कहा जा सकता, क्योंकि इसका कोई शासनादेश नहीं है और न ही किसी नियमावली में प्राविधान। इसके बाद सभी जवानों का डिमोशन कर दिया गया और सभी को अपने पुराने पदों पर वापस आना पड़ा। सिविल पुलिस में उनके ट्रांसफर को रद्द कर दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो