प्रतियोगी कृषि छात्रों की मांग अविलंब जारी हो कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती का विज्ञापन
लखनऊPublished: Nov 21, 2023 11:00:21 am
PET 2022 से AgTa के 3446 पदों पर पिछले एक वर्ष से प्राप्त है अधियाचन। कृषि छात्रों ने सौंपा UPSSSC पर विज्ञापन।


आयोग दे रहा है झूठा आश्वासन
Lucknow News: कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती का विज्ञापन PET 2022 से 3446 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाना है जो पिछले 10 माह से लंबित है। जिसके लिए कृषि छात्र कई बार लोक सेवा आयोग व अधिनस्थ सेवा चयन आयोग पर धरना प्रर्दशन भी कर चुके हैं। पूर्व में यह भर्ती लोक सेवा आयोग करवाता था 2013 में निकले 6628 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था। जिसमे घोर अनियमितता व आरक्षण विसंगति को लेकर छात्रों ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। जिसमे हाई कोर्ट द्धारा पुरी भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर 6 माह में नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने को लेकर आदेश दिया गया है।