Moradabad Riot Report: 43 साल बाद योगी सरकार ने सदन में पेश की मुरादाबाद दंगों की रिपोर्ट
लखनऊPublished: Aug 08, 2023 02:32:39 pm
Moradabad Riot Report: 3 अगस्त 1980 को मुरादाबाद के ईदगाह में दंगा भड़की थी। दंगे की जांच के लिए जस्टिस सक्सेना अयोग बनाया था। इसकी रिपोर्ट योगी सरकार मंगलवार को विधानसभा में पेश किया।
3 अगस्त 1980 को मुरादाबाद के ईदगाह में भड़की थी। इसकी रिपोर्ट शुक्रवार को कैबिनेट में पेश की गई। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब रिपोर्ट सदन में पेश की गई। तत्कालीन मुख्यमंत्री वीपी सिंह ने दंगों की जांच के लिए एक सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया था। जस्टिस सक्सेना आयोग ने मुरादाबाद दंगों की जांच कर अपनी रिपोर्ट 20 नवंबर, 1983 को सौंप दी थी। 43 साल में कई सरकारें आईं और गईं, लेकिन अब तक रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई थी। मुरादाबाद दंगों के पीड़ित 43 साल से न्याय और मुआवजे के लिए भटक रहे हैं।